Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में करना है निवेश, तो इन विकल्पों को चुनें, फटाफट पैसे होंगे डबल!
Mutual Fund Investment: आजकल के समय में लोग म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश करना पसंद करते हैं. आमतौर पर माना जाता है कि म्यूचुअल फंड में अच्छा और जल्दी रिटर्न मिलता है. हम आपको कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कुछ सालों में ही निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलार्ज कैप फंड्स ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जो आमतौर पर बड़ी कंपनियों के शेयरों में ही पैसे लगाते हैं. इस कैटेगरी के फंड्स ने पिछले 5 सालों में 19 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स वह म्यूचुअल फंड हैं, जो लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी तरह के फंड्स में पैसे लगाते हैं. इनमें मार्केट कैप के हिसाब से पोर्टफोलियो में बदलाव किया जाता है. इस कैटेगरी में 25 फीसदी CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) तक देखा गया है.
फ्लेक्सी कैप फंड कई तरह के अलग-अलग सेक्टर में निवेश करते हैं. इस तरह के फंड्स ने पिछले 5 सालों में 21 फीसदी तक का शानदार कंपाउंड रिटर्न दिया है.
कॉन्ट्रा फंड्स कॉन्ट्रारियन चाल के आधार पर निवेश करते हैं. ऐसे में इन्हें रिस्की म्यूचुअल फंड माना जाता है. इस तरह के फंड्स ज्यादा रिटर्न देने में सक्षम होते हैं. पिछले पांच सालों में इन फंड्स ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड एक तरह का हाइब्रिड फंड है, जो अलग-अलग ऐसेट क्लास में 10 फीसदी के हिसाब से निवेश करते हैं. इस कैटेगरी के तहत इक्विटी और डेट के साथ सोने या रियल एस्टेट में निवेश किया जाता है. इन फंड्स ने पिछले 5 सालों में 19.2 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -