Top Picks: ब्याज दरें कम होने से इन 5 शेयरों को होगा फायदा, 25 फीसदी तक चढ़ सकते हैं भाव
नए साल में एक बार फिर से ब्याज दरें कम होने का दौर शुरू हो सकता है. रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 के बाद रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. महंगाई के नियंत्रण में आने के बाद सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को कम कर सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने तो इस बारे में साफ इशारा कर दिया है. फेडरल रिजर्व ने कह दिया है कि ब्याज दरों के बढ़ने का दौर अब बीत चुका है और इसमें गिरावट आने वाली है.
एमके रिसर्च ने सबसे ज्यादा उम्मीद पिरामल एंटरप्राइजेज पर दिखाई है. उसे इस स्टॉक में 25 पर्सेंट का अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है.
एमके रिसर्च ने जिन पांच शेयरों को टारगेट दिया है, वे हैं- इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉप, पिरामल एंटरप्राइजेज और जोमैटो.
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ब्याज दरों के कम होने से इंफोसिस के भाव में 12 पर्सेंट और जोमैटो के भाव में 13 पर्सेंट की तेजी आ सकती है.
वहीं उसने हीरो मोटोकॉर्प को 4 फीसदी का और इंडसइंड बैंक को 18 फीसदी का अपसाइड पोटेंशियल दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -