Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank FD Rates: इन 7 बैंकों में एफडी कराने पर फायदा, अभी इन ग्राहकों को मिल रहा है 9-9 फीसदी से ज्यादा ब्याज
निवेश के सुरक्षित उपाय खोलने वाले निवेशकों के लिए बैक एफडी को सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. अभी पिछले साल मईसे रेपो रेट लगातार बढ़ने के बाद कई बैंक एफडी पर अच्छे ब्याज की पेशकश कर रहे हैं. आज हम आपको 7 ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभी एफडी पर 9-9 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हालांकि यह ब्याज दर सीनियर सिटीजन्स के लिए है. यह इस कारण भी प्रासंगिक है कि आज 21 अगस्त को World Senior Citizens Day मनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank): इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज से ही नई दरें लागू की है. इसके बाद 444 दिनों की एफडी पर सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर 9 फीसदी हो गई है.
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank): यह बैंक सीनियर सिटीजन्स को 2 से 3 साल की एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank): फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी की दरें अभी 9.11 फीसदी तक हैं.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank): यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अभी 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank): नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियी सिटीजन्स को 9.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank): इस एसएफबी में 2 साल से 3 साल की एफडी पर 9.10 फीसदी और 15 महीने से 2 साल की एफी पर 9 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank): यह बैंक 1001 दिनों के टेन्योर पर 9.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. नई दरें 11 अगस्त से प्रभावी हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -