एक्सप्लोरर
Trillion Dollar Club: 1000 अरब डॉलर की वैल्यू, 5 सालों में इन 8 कंपनियों ने हासिल किया मुकाम
World's Biggest Companies: 1 ट्रिलियन यानी 1000 अरब डॉलर कोई छोटा नंबर नहीं है. कुछ ही देश ऐसे हैं, जिनकी जीडीपी 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है...
![World's Biggest Companies: 1 ट्रिलियन यानी 1000 अरब डॉलर कोई छोटा नंबर नहीं है. कुछ ही देश ऐसे हैं, जिनकी जीडीपी 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/daeaa57a3bed29560c179c4b87da5a5c1685609054872685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रिलियन डॉलर एमकैप क्लब
1/8
![Biggest Companies By MCap: सेमीकंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी NVIDIA ने हाल ही में 1 ट्रिलियन डॉलर के क्लब में एंट्री ली है. यह 1 ट्रिलियन डॉलर यानी 1000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण का स्तर पाने वाली सबसे नई कंपनी है. इससे पहले सिर्फ 7 कंपनियां ही ऐसा कारनामा कर पाई हैं. आइए देखते हैं कि किन कंपनियों ने और कब यह अहम स्तर हासिल किया है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (@stats_feed) नाम से बने ट्विटर हैंडल ने इसके आंकड़े दिए हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/df7166c63257c59fb1d1fcdf0df3df5285233.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Biggest Companies By MCap: सेमीकंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी NVIDIA ने हाल ही में 1 ट्रिलियन डॉलर के क्लब में एंट्री ली है. यह 1 ट्रिलियन डॉलर यानी 1000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण का स्तर पाने वाली सबसे नई कंपनी है. इससे पहले सिर्फ 7 कंपनियां ही ऐसा कारनामा कर पाई हैं. आइए देखते हैं कि किन कंपनियों ने और कब यह अहम स्तर हासिल किया है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (@stats_feed) नाम से बने ट्विटर हैंडल ने इसके आंकड़े दिए हैं...
2/8
![इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऐपल है. इस कंपनी ने अगस्त 2018 में 1 ट्रिलियन डॉलर का एमकैप हासिल किया था. अभी इसका एमकैप 2.76 ट्रिलियन डॉलर है. एमकैप के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/2b5ae89b321848118afbf7c406ab34cbb8657.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऐपल है. इस कंपनी ने अगस्त 2018 में 1 ट्रिलियन डॉलर का एमकैप हासिल किया था. अभी इसका एमकैप 2.76 ट्रिलियन डॉलर है. एमकैप के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
3/8
![दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसने अप्रैल 2019 में इस प्रतिष्ठित क्लब में एंट्री ली. इस कंपनी का मौजूदा एमकैप 2.48 ट्रिलियन डॉलर है. ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच कई सालों से पहले पायदान के लिए टक्कर होती आई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/7ed0598c52a2ab07d7251752de91c62948b8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसने अप्रैल 2019 में इस प्रतिष्ठित क्लब में एंट्री ली. इस कंपनी का मौजूदा एमकैप 2.48 ट्रिलियन डॉलर है. ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच कई सालों से पहले पायदान के लिए टक्कर होती आई है.
4/8
![इस मामले में तीसरे नंबर पर सऊदी अरामको है, जो अभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी भी है. सऊदी अरब की इस सरकारी तेल कंपनी ने दिसंबर 2019 में 1 ट्रिलियन डॉलर वाले क्लब में एंट्री ली थी. अभी इसका एमकैप 2.05 ट्रिलियन डॉलर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/753010aa3377f5e806661d08fb472b1f69262.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मामले में तीसरे नंबर पर सऊदी अरामको है, जो अभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी भी है. सऊदी अरब की इस सरकारी तेल कंपनी ने दिसंबर 2019 में 1 ट्रिलियन डॉलर वाले क्लब में एंट्री ली थी. अभी इसका एमकैप 2.05 ट्रिलियन डॉलर है.
5/8
![image 3जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने यह मुकाम अप्रैल 2020 में हासिल किया था. यह कंपनी एमकैप के मामले में अभी पांचवें स्थान पर है. अभी अमेजन की मार्केट वैल्यू 1.25 ट्रिलियन डॉलर के पास है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/1f10e8fa6970746fa31d774bb0baa2cf18081.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 3जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने यह मुकाम अप्रैल 2020 में हासिल किया था. यह कंपनी एमकैप के मामले में अभी पांचवें स्थान पर है. अभी अमेजन की मार्केट वैल्यू 1.25 ट्रिलियन डॉलर के पास है.
6/8
![फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयर अभी भले ही गिर गए हों और उसका एमकैप भी कम हो गया हो, लेकिन यह कंपनी भी कभी 1 ट्रिलियन डॉलर क्लब का हिस्सा रह चुकी है. मेटा ने जून 2021 में यह मुकाम हासिल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/6278e55a877e327d7c8b44b42c49c60ef1a15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयर अभी भले ही गिर गए हों और उसका एमकैप भी कम हो गया हो, लेकिन यह कंपनी भी कभी 1 ट्रिलियन डॉलर क्लब का हिस्सा रह चुकी है. मेटा ने जून 2021 में यह मुकाम हासिल किया था.
7/8
![एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने उन्हें सबसे अमीर बनाने में अमह रोल अदा किया है. टेस्ला ने अक्टूबर 2021 में 1 ट्रिलियन डॉलर का एमकैप हासिल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/0eca52f6e2d74ce83472d360ee82f0bceeb43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने उन्हें सबसे अमीर बनाने में अमह रोल अदा किया है. टेस्ला ने अक्टूबर 2021 में 1 ट्रिलियन डॉलर का एमकैप हासिल किया था.
8/8
![एनविडिया इस लिस्ट की सबसे नई एंट्री है. इस कंपनी ने चंद रोज पहले यानी मई 2023 के आखिर में यह मुकाम हासिल किया है. चंद दिनों में इसके एमकैप में करीब 250 बिलियन डॉलर की उछाल दर्ज की गई है. अभी यह एमकैप के मामले में टेस्ला और मेटा से आगे निकल चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/54a3aa2b9464dc528e08cd2d571568e58b4c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनविडिया इस लिस्ट की सबसे नई एंट्री है. इस कंपनी ने चंद रोज पहले यानी मई 2023 के आखिर में यह मुकाम हासिल किया है. चंद दिनों में इसके एमकैप में करीब 250 बिलियन डॉलर की उछाल दर्ज की गई है. अभी यह एमकैप के मामले में टेस्ला और मेटा से आगे निकल चुकी है.
Published at : 01 Jun 2023 02:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)