Most Expensive Homes: राजमहल से कम नहीं हैं इन धनकुबेरों के आलीशान घर, देखें तस्वीरें
अक्सर आप ऐसी खबरें पढ़ते होंगे कि फलां कारोबारी ने 100 करोड़ रुपये का घर खरीदा, या फलां व्यक्ति ने 400 करोड़ का घर बनाया. हर किसी का सपना होता है कि उसका घर एकदम भव्य और सुंदर हो. इसके लिए हर इंसान अपनी क्षमता लगाता है. स्वाभाविक है कि देश के सबसे रईस लोगों के घर उनके नेटवर्थ के हिसाब से ही भव्य हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो भव्यता में किसी राजमहल को टक्कर देते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMehrangir: सबसे पहले जिक्र करते हैं महेरनगिर की. इसी घर में भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा रहा करते थे. इसे 2014 में गोदरेज परिवार की स्मिता कृष्णा गोदरेज ने 372 करोड़ रुपये में खरीदा था. दुर्भाग्य से अब यह इमारत जमींदोज हो चुकी है. इसकी जगह पर एक हाई राइज बिल्डिंग बनाई जा रही है.
Lincoln House: एक समय यह वांकनेर के महाराजा प्रतापसिंहजी झाला का निवास हुआ करता था. अब यह साइरस पूनावाला का घर है, जिन्होंने साल 2015 में इसे 750 करोड़ रुपये में खरीदा. एक समय इसी बिल्डिंग में अमेरिका का कॉन्सुलेट हुआ करता था.
Jatia House: यह आलीशान इमारत मालाबार हिल में स्थित है और इसे खरीदा है कुमार मंगलम बिरला ने. उन्होंने साल 2015 में एक नीलामी में इस घर के लिए 425 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी.
Maheshwari Mansion: यह अभी स्टील मैग्नेट सज्जन जिंदल का घर है. दक्षिणी मुंबई में नेपियन सी रोड पर स्थित इस मैंशन को उन्होंने साल 2012 में खरीदा था. उन्होंने इस तीन मंजिला इमारत के लिए 500 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी.
Gulita: यह मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का घर है. वह इस घर में अपने पति आनंद पिरामल के साथ रहती हैं. इसे अजय पिरामल की कंपनी ने एचयूएल से 2012 में खरीदा था और इसके लिए 452 करोड़ रुपये की कीमत दी गई थी.
Antilia: सबसे महंगे घरों का जिक्र एंटीलिया के बिना अधूरा ही रह जाएगा. यह देश के सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी परिवार का घर है. इसकी कीमत करीब 15 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -