Self-made Billionaire: अपने दम पर बने अरबपति, आज चोटी पर शुमार हैं ये 8 भारतीय धनकुबेर!
राधाकिशन दमानी: राधाकिशन दमानी डीमार्ट के मालिक हैं. उन्हें शेयर बाजार के चोटी के निवेशकों में से एक गिना जाता है. दमानी की नेटवर्थ 1,750 करोड़ डॉलर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनितिन कामथ: ब्रोकरेज फर्म जीरोधो के को-फाउंडर नितिन कामथ की मौजूदा नेटवर्थ करीब 270 करोड़ डॉलर है.
बिन्नी बंसल: सचिन के साथ मिलकर बिन्नी ने फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी. बिन्नी बंसल की मौजूदा नेटवर्थ 140 करोड़ डॉलर बताई जाती है.
सचिन बंसल: सचिन बंसल ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 130 करोड़ डॉलर है.
दीपिंदर गोयल: जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल भारत के युवा अरबपतियों में से एक हैं. उनके पास 126 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ है.
निखिल कामथ: निखिल कामथ और नितिन कामथ दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर जीरोधा की शुरुआत की थी. निखिल की नेटवर्थ 110 करोड़ डॉलर है.
विजय शेखर शर्मा: विजय शेखर शर्मा फिनटेक कंपनी पेटीएम के फाउंडर है. शर्मा की नेटवर्थ 110 करोड़ डॉलर बताई जाती है.
कुनाल शाह: कुनाल शाह क्रेड के फाउंडर हैं. उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ डॉलर के करीब है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -