Cheapest Home Loan: इस देश में घर खरीदना सबसे आसान, 1 फीसदी से भी कम है होम लोन का ब्याज
पिछले एक-डेढ़ साल में दुनिया भर में ब्याज दरें तेजी से बढ़ी हैं. महंगाई को काबू करने के लिए सेंट्रल बैंकों ने लगातार ब्याज दरें बढ़ाई हैं. इससे होम लोन पर सबसे ज्यादा असर हुआ है और ये महंगे हुए हैं. आइए जानते हैं कि प्रमुख एशियाई देशों में अभी होम लोन की ब्याज दरें क्या हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवियतनाम: वियतनाम एशिया के विनिर्माण केंद्रों में से एक है. यहां अभी होम लोन सबसे महंगा है. अर्बन लैंड इंस्टीट्यूट के 2023 एशिया पैसिफिक होम अटेनेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार, वियतनाम में अभी होम लोन का बेस रेट 13.00 फीसदी है.
भारत: महंगे होम लोन के मामले में इस सूची में भारत दूसरे स्थान पर है. पिछले एक साल के दौरान भारत में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे होम लोन का बेस रेट बढ़कर 7.85 फीसदी पर पहुंच गया है.
इंडोनेशिया: इस एशियाई देश में अभी होम लोन के बेस रेट 6.50 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच हैं.
ऑस्ट्रेलिया: तकनीकी तौर पर ऑस्ट्रेलिया एशिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन आर्थिक मामलों में अक्सर उसे एशिया के साथ रख दिया जाता है. वहां अभी होम लोन का बेस रेट 6.09 फीसदी है.
दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया एशिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में अहम स्थान रखता है. वहां होम लोन का बेस रेट अभी 5.64 फीसदी है.
चीन: चीन एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. चीन में बेस रेट प्रांतों के हिसाब से अलग होते हैं, जो फिलहाल 3.90 फीसदी से 4.85 फीसदी के दायरे में हैं.
हांगकांग: हांगकांग को कई मामलों में मेनलैंड चीन से स्वायत्तता मिली हुई है. नीतिगत दरें भी उनमें से एक है. इस कारण वहां चीन की तुलना में होम लोन का बेस रेट काफी कम 2.75 फीसदी है.
सिंगापुर: कभी एशिया की तरक्की का चेहरा रहे इस देश में होम लोन की आधारभूत दरें 2.20 फीसदी से 2.60 फीसदी के बीच हैं. इस देश की अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट और टूरिज्म दो प्रमुख सेक्टर हैं.
जापान: जापान चीन के बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यह देश रिकॉर्ड कम ब्याज के लिए फेमस है. यही कारण है कि जापान में सबसे सस्ता होम लोन मिलता है. इस देश में होम लोन की बेसिक दरें महज 0.49 फीसदी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -