FD Best Rates: चाहते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेस्ट रेट ऑफ इंटरेस्ट, आपकी तलाश यहां होगी पूरी
अगर आप सुरक्षित निवेश और बढ़िया रिटर्न के ऑप्शन की तलाश में हैं तो आपके लिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आ सकता है. देश में पारंपरिक तरीके से निवेश करने वालों के लिए आज भी एफडी बेहद अच्छा विकल्प माना जाता है. आज हम बता रहे हैं कि अलग समय के लिए विभिन्न बैंकों का कौन सा ऑफर आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा और किनमें आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिजी सेक्टर का शेड्यूल्ड कमर्शियल लैंडर डीसीबी बैंक और स्माॉल फाइनेंस लैंडर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको एफडी पर 7.5 फीसदी रिटर्न ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. ये 3 साल की एफडी करवाने वालों के लिए है.
बंधन बैंक, सिटी यूनियन बैंक और करूर वैश्य बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. ये 3 साल वाली एफडी के लिए हैं. 10 नवंबर 2022 के मुताबिक ये इंटरेस्ट बताया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक में आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता है. ये 2 से 3 साल की समय अवधि के लिए लागू होता है.
वहीं देश के दिग्गज बैंकों में शामिल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और एसबीआई में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल सकता है, हालांकि ये एक साल से 2 साल के बीच की एफडी पर लागू होता है.
पीएनबी और एसबीआई की एफडी में पैसा लगा रहे हैं तो दोनों बैंक आपको 5.5 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. हालांकि ये दर 6 महीने से एक साल के अंदर की एफडी के लिए हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी हाल ही में ब्याज दरों में इजाफा किया है और इन्हें 0.75 फीसदी तक बढ़ा दिया है. इसने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए स्पेशल एफडी प्लान लॉन्च किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -