Fixed Deposit: त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए तोहफा! ये बैंक दे रहे एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
मिड और स्माल साइज प्राइवेट और स्माल फाइनेंस बैंक स्पेशल रेट पेश कर रहे हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक 9.45 से 9.50 फीसदी तक का ब्याज पेश किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में नया रेट पेश किया है. 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर इस बैंक ने 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा, अन्य टेन्योर पर बैंक ने 1 फीसदी के करीब ब्याज में बढ़ोतरी की है. बीओबी ने 7 दिन से 10 साल के टेन्योर के लिए 3 से 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
वहीं YES बैंक, RBL बैंक और डीसीबी बैंक सेविंग अकाउंट पर 7-8 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. इसके अलावा, बड़े बैंक 1 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर फेस्टिव सीजन के दौरान कस्टमर को उच्च ब्याज दर पेश कर रहे हैं.
यूनिटी बैंक सीनियर सिटीजन को 701 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.45 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं, जबकि आम नागरिकों के लिए ये बैंक 8.95 फीसदी का ब्याज समान अवधि के लिए दे रहा है.
एचडीएफसी बैंक सात दिन से लेकर 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों के लिए 3 से 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक 3.50 फीसदी से 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
Bank of India 400 दिन के टेन्योर पर 7.25 फीसदी का ब्याज आम लोगों के लिए और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -