एक्सप्लोरर
Car Loan: ये बैंक सबसे कम रेट पर दे रहे हैं कार लोन, जानें ऑफर की डिटेल
Cheapest Car Loans : अगर आप त्योहार सीजन यानी नवरात्रि या दिवाली के अवसर पर लोन लेकर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है.
कार लोन
1/8

आपकी सुविधा के लिए हम कुछ बैंकों के कार लोन की जानकारी यहां देने जा रहे हैं. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.65% ब्याज दर पर अपने ग्राहकों को कार लोन दे रहा है. वहीं बैंक ऑफ इंडिया 8.25% की दर पर कार लोन दे रहा है.
2/8

State Bank Of India: देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों को 7.9% ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन दे रहा है. अगर इस लोन का टेन्योर सात साल का हुआ तो बैंक से कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,536 रुपये EMI के तौर पर जमा करना होगा.
3/8

Central Bank Of India: पब्लिक सेक्टर का यह बैंक इस लिस्ट में शामिल सभी बैंकों से कम ब्याज दर पर आपको कार लोन का ऑफर कर रहा है. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7.65% ब्याज दर कार लोन दे रहा है. अपने ग्राहक को सबसे कम ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन ये बैंक दे रहा है. अगर कोई ग्राहक इस दर पर कार लोन का किस्त सात साल में चुकाना चाहता है तो उसे हर महीने 15,412 रुपये EMI के तौर पर जमा करना होगा.
4/8

HDFC bank: सस्ता कार लोन उपलब्ध कराने वाले बैंकों की इस लिस्ट में अगला नाम HDFC Bank का है. यह बैंक अपने ग्राहकों को 7.95% ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है. इस लोन को चुकाने के लिए उधार लेने वाले शख्स को हर महीने 15,561 रुपये EMI चुकाना होगा.
5/8

Axis Bank: प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.2% ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. वही बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 10 लाख रुपये तक का कार लोन 8.2% के ब्याज दर पर दे रहा है. इस लोन को चुकाने की अवधि अगर सात होती है तो बैंक से कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,686 रुपये किस्त के तौर पर जमा करना होगा.
6/8

Bank Of Baroda: यह बैंक भी HDFC Bank की तर्ज पर नए कार के लिए 7.95 ब्याज दर पर लोन दे रहा है. अगर कोई ग्राहक 10 लाख रुपये का कार लोन सात साल के लिए लेता है तो बैंक के Car Loan EMI Calculator के मुताबिक 15,561 रुपये प्रति माह EMI पूरे 84 महीनों तक चुकाना होगा.
7/8

Bank of India: इस लिस्ट में शामिल यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.25% ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लेन दे रहा है. पब्लिक सेक्टर के इस बैंक से लिए कार लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को 15,711 रुपये तक की EMI देना होगा. यह किस्त 7 साल यानी 84 महीनों तक जमा करनी होगी.
8/8

ICICI Bank: यह बैंक भी अपने ग्राहकों को 10 लाख तक का कार लोन 8% के ब्याज दर पर दे रहा है. वही पंजाब नेशनल बैंक 8.15 % ब्याज दर पर अपने ग्राहकों को कार लोन की पेशकश कर रहा है. 7 साल टेन्योर वाले 10 लाख रुपये तक के इस कार लोन को चुकाने के लिए कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,661 रुपये EMI के तौर पर 84 महीनों तक जमा करना होगा.
Published at : 22 Sep 2022 12:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























