एक्सप्लोरर
Gold Reserve: दुनिया के इन देशों के पास पड़ा है सबसे ज्यादा सोना, भारत के पास इतना है भंडार!
Highest Gold Reserve: आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास सोने का सबसे विशाल भंडार है...

स्वर्ण भंडार
1/9

अमेरिका: दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. फोर्ब्स के द्वारा तैयार की गई लिस्ट में 8,136.46 टन के भंडार के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है.
2/9

जर्मनी: यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश जर्मनी सोना रखने के मामले में सिर्फ अमेरिका से पीछे है. जर्मनी के पास 3,352.65 टन सोने का भंडार है.
3/9

इटली: सोने के विशाल भंडार के मामले में इटली तीसरे स्थान पर है. फोर्ब्स के अनुसार, इस यूरोपीय देश के पास 2,451.84 टन सोने का भंडार है.
4/9

फ्रांस: चौथे स्थान पर भी यूरोप का ही एक देश है. फ्रांस के पास भंडार में 2,436.88 टन सोना रखा हुआ है.
5/9

रूस: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में एक रूस के पास 2,332.74 टन सोने का भंडार है. इस विशाल भंडार के साथ रूस पांचवें स्थान पर है.
6/9

चीन: चीन अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में अब सिर्फ अमेरिका से पीछे है, लेकिन सोने के भंडार के मामले में छठे स्थान पर है. चीन के पास भंडार में अभी 2,191.53 टन सोना है.
7/9

स्विट्जरलैंड: सबसे विशाल स्वर्ण भंडार के मामले में स्विट्जरलैंड सातवें स्थान पर है. इस यूरोपीय देश के भंडार में 1,040 टन सोना है.
8/9

जापान: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक जापान के पास 845.97 टन सोने का भंडार है. इस भंडार के साथ जापान आठवें स्थान पर है.
9/9

भारत: सोने के सबसे विशाल भंडार के मामले में भारत अभी काफी पीछे है. फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से भारत के भंडार में अभी 800.78 टन सोना है, जो दुनिया में सोने का 9वां सबसे बड़ा भंडार है.
Published at : 19 Jan 2024 11:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion