Defence Stocks: डिफेंस शेयरों ने किया मालामाल, 1 महीने में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की दौलत
बीते एक महीने के दौरान डिफेंस शेयरों के भाव में 90 फीसदी तक की तेजी आई है. उसके दम पर टॉप-10 डिफेंस शेयरों के बाजार पूंजीकरण में 1.76 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजट से पहले आई इस जबरदस्त रैली में सबसे ज्यादा फायदे में जीआरएसई और मझगांव डॉक जैसे डिफेंस स्टॉक हैं. इन दो डिफेंस शेयरों के भाव में बीते एक महीने के दौरान क्रमश: 90 फीसदी और 73 फीसदी की तेजी आई है.
इसी तरह डिफेंस सेक्टर के एक और शेयर पारस डिफेंस के भाव इस दौरान 63 फीसदी मजबूत हुए हैं. बीते एक महीने में ये तीन ऐसे डिफेंस शेयर हैं, जिनके भाव में तेजी 50-50 फीसदी से ज्यादा रही है.
चौथे नंबर पर कोचिन शिपयार्ड का नाम आता है, जिसने एक महीने में निवेशकों को 49 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीईएमएल के भाव में 28 फीसदी और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के भाव में 23 फीसदी की तेजी आई है.
अन्य शेयरों में भारत डायनेमिक्स में 17 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 15 फीसदी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 12 फीसदी और अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में 3 फीसदी की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -