Money Rules Changing: अगले महीने से बदल रहे हैं आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले ये नियम
एचडीएफसी बैंक ने अपनी स्पेशल सीनियर केयर एफडी के डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 10 मई कर दिया है. इस 5 से 10 साल की एफडी में निवेश करके वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग खाते से जुड़े कई तरह के चार्ज में बदलाव कर दिया है. इसमें डेबिट कार्ड से लेकर चेक बुक, IMPS जैसे कई चार्ज शामिल हैं. नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू होंगे.
यस बैंक ने भी अपने सेविंग खाते के चार्ज को रिवाइज किया है. बैंक द्वारा नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे.
यस बैंक ने अपने प्राइवेट क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव किया है. अब बैंक के प्राइवेट क्रेडिट कार्ड के जरिए 15,000 रुपये के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर आपको 1 फीसदी जीएसटी देना होगा. नए नियम 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे.
IDFC First Bank ने भी अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अब बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 20,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर ग्राहकों को अब एक फीसदी अतिरिक्त जीएसटी देनी होगी. यह सरचार्ज 18 फीसदी जीएसटी के अतिरिक्त है.
1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -