9 Years of Modi Govt: मोदी सरकार में छप्परफाड़ कमाई, इन 5 शेयरों ने दिया 12000% तक रिटर्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता में आए आज नौ साल पूरे हो गए. उन्होंने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनका 9 साल का अब तक का कार्यकाल शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ है. इस दौरान कुछ शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदी सरकार के कार्यकाल में निफ्टी 150 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है तो बाजार के इन्वेस्टर्स की दौलत 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. 30 मई 2014 को निफ्टी 7,229 अंक पर था, जो अभी 18,500 अंक के पास कारोबार कर रहा है.
सबसे पहला नंबर आता है टानला प्लेटफॉर्म्स का. पिछले 9 साल में इसने 12,784 फीसदी का रिटर्न दिया है. 30 मई 2014 को इसका भाव महज 5.6 रुपये था और इसकी गिनती पेनी स्टॉक्स में होती थी. आज इसका भाव 730 रुपये के पास हो चुका है.
वायर व केबल बनाने वाली कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज ने इस दौरान 7,920 फीसदी रिटर्न दिया है. मोदी सरकार के कार्यकाल में इसका भाव 25 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये के पार निकल गया है.
यूनो मिन्डा ने इन 9 सालों में इन्वेस्टर्स की दौलत 7,685 फीसदी बढ़ाई है. 9 साल पहले इसका भाव महज 7 रुपये था, जो अभी 550 रुपये के पास पहुंच चुका है.
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने अपने इन्वेस्टर्स को बीते 9 साल के दौरान 6,850 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका भाव महज 10 रुपये के स्तर से रिकॉर्ड तेजी के साथ 695 रुपये पर जा पहुंचा है.
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के एक शेयर का भाव 30 मई 2014 को करीब 82 रुपये था. अभी इसके एक शेयर का भाव 4,600 रुपये को पार कर चुका है. इस तरह इसने बीते 9 साल में 5,518 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन 5 के अलावा भी कुछ अन्य शेयरों ने बीते 9 सालों में बंपर रिटर्न दिया है. एपीएल अपोलो ट्यूब्स, बालाजी एमाइन्स, जेबीएम ऑटो, केपीआर मिल, गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स, बजाज फाइनेंस और अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स ने इस दौरान 3,000 से 4,000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -