Multibagger Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर के 7 शानदार शेयर, 5 महीने में ढाई गुना तक दे चुके रिटर्न
Best Multibagger Stocks FY24: चालू वित्त वर्ष के दौरान डिफेंस सेक्टर के कई शेयर शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. अप्रैल से अब तक इन शेयरों ने अपने निवेशकों को 180 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. आइए देखते हैं इस वित्त वर्ष के सबसे शानदार डिफेंस शेयरों को...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagaon Dock Shipbuilders): इसका एक शेयर अभी 1,888 रुपये का है. वित्त वर्ष की शुरुआत में इसके एक शेयर का भाव 663 रुपये था. इस तरह इस शेयर ने 180 फीसदी की छलांग लगाई है.
बीएचईएल (BHEL): यह शेयर अप्रैल की शुरुआत में करीब 70 रुपये का था, जो अभी 135 रुपये के पार निकला हुआ है.
कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard): इस शेयर ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 415 रुपये के स्तर से 900 रुपये के पार तक का सफर तय किया है.
गार्डन रीच शिपयार्ड्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipyards & Engineers): वित्त वर्ष की शुरुआत में इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 400 रुपये था, लेकिन अभी यह 815 रुपये पर पहुंचा हुआ है.
अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products): यह शेयर अप्रैल की शुरुआत में 215 रुपये के आस-पास था. अभी इसका भाव 391 रुपये से ज्यादा हो चुका है.
डेटा पैटर्न्स इंडिया (Data Patterns India): वित्त वर्ष की शुरुआत में यह शेयर 1,300 रुपये का था, जो अभी 2,470 रुपये के करीब पहुंच चुका है.
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies): इस शेयर ने चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 450 रुपये से 788 रुपये तक का सफर तय किया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -