एक्सप्लोरर
Gold Reserve: सोने से लिखी है इन मुस्लिम देशों की किस्मत, सिर्फ इस अकेले देश के पास है 6 लाख किलो सोना
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और दुनियाभर में चल रहे युद्धों की वजह से सोना इस वक्त निवेशकों के लिए सबसे सेफ विकल्प बना हुआ है. यही वजह है कि दुनियाभर के निवेशक इन दिनों सोने में तगड़ा निवेश कर रहे हैं.

सोने में बढ़ रहे निवेश की ही वजह से बीते कुछ दिनों से सोना लगातार महंगा हो रहा है. भारत में आज सोने के दाम 90 हजार को पार कर चुके हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्थिति अगर ऐसी ही रही तो आने वाले समय में 10 ग्राम सोना 1 लाख के पार चला जाएगा.
1/6

यही वजह है कि इस वक्त जिन देशों के पास सोने के भंडार है, उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूत माना जा रहा है. चलिए, आज आपको बताते हैं कि दुनिया के किन मुस्लिम देशों के पास सबसे ज्यादा सोना है.
2/6

ट्रेडिंग इकॉनोमिक्स वेबसाइट के मुताबिक, इस लिस्ट में सबसे ऊपर तु्र्किए का नाम है. तुर्किए के पास इस वक्त लगभग 615 टन सोना यानी 6 लाख किलो से ज्यादा सोना है. इसके अलावा, तुर्किए का केंद्रीय बैंक तेजी से अपने सोने का भंडार बढ़ा भी रहा है, ताकि आने वाले समय में डॉलर पर से निर्भरता को कम किया जा सके.
3/6

दूसरे नंबर पर है सऊदी अरब. सऊदी अरब के पास 323 टन सोना है, जो इसे मुस्लिम देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखता है. ऐसे तो सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक है, लेकिन गोल्ड रिजर्व के मामले में भी वह कई देशों से ऊपर है.
4/6

तीसरे नंबर पर है इराक. इराक के पास 153 टन सोना मौजूद है. इराक में भले ही काफी समय से राजनीतिक और आर्थिक उठापटक मची है, लेकिन उसने इस दौर में भी अपने गोल्ड रिजर्व को बरकरार रखा है.
5/6

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मिस्र है. मिस्र के पा 127 टन सोना मौजूद है. सोने के साथ मिस्र का लगाव आज का नहीं है, सदियों से यहां सोने की अहमियत को समझा जाता रहा है. कहा जाता है कि एक समय में यह देश सोने का भंडार हुआ करता था.
6/6

5वें नंबर पर इस लिस्ट में कतर है. कतर के पास 111 टन सोना है. ऐसे तो कतर की अर्थव्यवस्था प्राकृतिक गैसों, कच्चे तेल और टूरिज्म से चलती है, लेकिन उसके पास 111 टन सोने का पहाड़ भी है.
Published at : 20 Mar 2025 07:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion