एक्सप्लोरर
Avoid ATM Frauds: ATM से पैसे निकालते समय रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
ATM Cash Withdrawals: डिजिटल दुनिया में आज हर काम बिना कैश की मदद से ही ऑनलाइन (Online) एप के जरिये किये जा रहे है. लेकिन आपको फिर भी कई बार कुछ कामों के लिए कैश की जरूरत पड़ती है.
![ATM Cash Withdrawals: डिजिटल दुनिया में आज हर काम बिना कैश की मदद से ही ऑनलाइन (Online) एप के जरिये किये जा रहे है. लेकिन आपको फिर भी कई बार कुछ कामों के लिए कैश की जरूरत पड़ती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/19201747/ATM-FRAUD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एटीएम धोखाधड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1/6
![देश भर में बढ़ते ATM फ्रॉड के मामलों को देखते हुए हम आपको सावधानीपूर्वक एटीएम से पैसे निकालने के बारे में जानकारी दे रहे है. एक छोटी सी भूल आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. ऐसे में आपको सतर्क रहना बेहद जरूरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/d497aa4f8238fdc630ce74f37380940fd58f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश भर में बढ़ते ATM फ्रॉड के मामलों को देखते हुए हम आपको सावधानीपूर्वक एटीएम से पैसे निकालने के बारे में जानकारी दे रहे है. एक छोटी सी भूल आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. ऐसे में आपको सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
2/6
![कई बार आप लंबे समय तक एटीएम पिन का इस्तेमाल करते हैं. एटीएम पिन याद रखने में परेशानी को देखते हुए वे इसे बार-बार नहीं बदलते. जबिक ये गलत है. एटीएम पिन को हर रोज बदलने की जरूरत नहीं है लेकिन एक फिक्स्ड टाइम पीरियड के बाद इसे बदल लेना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/e58f4115051d33c6490e21aee9c0544d276d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बार आप लंबे समय तक एटीएम पिन का इस्तेमाल करते हैं. एटीएम पिन याद रखने में परेशानी को देखते हुए वे इसे बार-बार नहीं बदलते. जबिक ये गलत है. एटीएम पिन को हर रोज बदलने की जरूरत नहीं है लेकिन एक फिक्स्ड टाइम पीरियड के बाद इसे बदल लेना चाहिए.
3/6
![कई बार यूजर्स को एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने में कुछ परेशानी आने लगती है. उन्हें लगता है कि मशीन में कार्ड फंस गया है और शायद नहीं निकलेगा. वे जल्दी पैनिक हो जाते हैं और पास खड़े अनजान व्यक्ति से भी मदद मांगने के लिए तैयार हो जाते हैं. वो आपको चूना लगा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/8c44b622e37d543375db14484b010f2e44793.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बार यूजर्स को एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने में कुछ परेशानी आने लगती है. उन्हें लगता है कि मशीन में कार्ड फंस गया है और शायद नहीं निकलेगा. वे जल्दी पैनिक हो जाते हैं और पास खड़े अनजान व्यक्ति से भी मदद मांगने के लिए तैयार हो जाते हैं. वो आपको चूना लगा जाता है.
4/6
![ऐसा खासकर कम पढ़ी- लिखी महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है. अगर कार्ड से पैसे निकालने में थोड़ी बहुत भी जानकारी का अभाव हो तो घर से ही किसी जानकार को साथ ले जाएं. किसी अनजान की मदद नहीं लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/dc5f643e4ea8e9196d8bbf6ac063a00b9378a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा खासकर कम पढ़ी- लिखी महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है. अगर कार्ड से पैसे निकालने में थोड़ी बहुत भी जानकारी का अभाव हो तो घर से ही किसी जानकार को साथ ले जाएं. किसी अनजान की मदद नहीं लें.
5/6
![कई बार एक जगह दो या इससे ज्यादा एटीएम मशीन लगी होती है. ऐसे में एक अनजान शख्स आपके आसपास खड़ा हो सकता है. ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/7dedca5f88e1092cca48f615b7acad101c836.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बार एक जगह दो या इससे ज्यादा एटीएम मशीन लगी होती है. ऐसे में एक अनजान शख्स आपके आसपास खड़ा हो सकता है. ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो जाता है.
6/6
![अब अपना पिन डालते हुए दूसरे हाथ से छुपाने की ट्रिक आपके काम आ सकती है. अगर एटीएम मशीन में कहीं हिडन कैमरा लगा हो तो उस स्थिति में भी आपका पिन सेफ नहीं रहेगा. ऐसे में आपको खूब जांच करके Bank ATM का इस्तेमाल करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/965183e59a81a81ccebf88b8d6cf2baa92950.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब अपना पिन डालते हुए दूसरे हाथ से छुपाने की ट्रिक आपके काम आ सकती है. अगर एटीएम मशीन में कहीं हिडन कैमरा लगा हो तो उस स्थिति में भी आपका पिन सेफ नहीं रहेगा. ऐसे में आपको खूब जांच करके Bank ATM का इस्तेमाल करना चाहिए.
Published at : 27 Nov 2022 11:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)