Cryptocurrency: इस देश की करीब 30 फीसदी आबादी के पास है क्रिप्टो, जानें क्या है भारत का हाल
Crypto Owners in World: ऐसे में विश्व के कई ऐसे देश है जहां एक बड़ी आबादी है जो क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, डॉजकॉइन आदि में निवेश करना पसंद करते है. आज हम आपको टॉप 10 ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं जहां की सबसे बड़ी आबादी ने क्रिप्टो में निवेश किया है. जानते हैं भारत इस लिस्ट में कितने स्थान पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) की 27.67 फीसदी आबादी ने क्रिप्टो में निवेश किया है. वहीं वियतनाम में 20.54 फीसदी आबादी ने इसमें निवेश कर रखा है.
सिंगापुर की 13.93 फीसदी और ईरान की 13.46 फीसदी आबादी क्रिप्टो ओनर्स है.
अमेरिका की कुल आबादी के 13.22 फीसदी लोगों ने बिटक्वाइन, एथेरियम जैसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रखा है. वहीं इस लिस्ट में 6वें स्थान पर फिलीपींस का नाम है जहां 13.02 फीसदी आबादी क्रिप्टो ओनर्स है.
यूक्रेन की 10.31 फीसदी और वेनेजुएला की 10.28 फीसदी आबादी ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे निवेश किए हुए है.
इस लिस्ट में 9वें और 10वें स्थान पर साउथ अफ्रीका और थाईलैंड का नाम है जहां की कुल आबादी की 10 फीसदी और 9.32 फीसदी आबादी क्रिप्टो ओनर है.
वहीं भारत की बात करें यहां 7.23 फीसदी आबादी ने डॉजकॉइन, एथेरियम, बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रखा है. बता दें कि इस लिस्ट को वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -