Multibagger: लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर ने किया मालामाल, 5 सालों में दिया 460 फीसदी का रिटर्न, BHEL से मिला बड़ा ऑर्डर
Multibagger Stock: बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी टाइगर लॉजिस्टिक्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ही कंपनी के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभले ही मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 6.10 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है और यह फिलहाल 780 रुपये पर बना हुआ है, लेकिन एक महीने में कंपनी के शेयरों ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले छह महीने में कंपनी ने निवेशकों को 94.56 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी के शेयर एक साल में 338.35 रुपये तक चढ़ चुके हैं.
कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 870 रुपये जबकि 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 335 रुपये रहा है.
टाइगर लॉजिस्टिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर पहली बार 27.64 रुपये पर 12 सितंबर 2013 को लिस्ट हुए थे. ऐसे में पिछले नौ सालों में कंपनी ने कुल 2649 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने हाल ही शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से बड़ा ऑर्डर मिला है. ऐसे में लॉजिस्टिक्स के मामले में यह देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार हो गई है. पिछले पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 460 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमरः यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -