TIME Most Influential People in AI 2024: अश्विनी वैष्णव को टाइम की लिस्ट में मिली जगह, यह लोग भी हैं सूची में शामिल
TIME Most Influential People in AI 2024: दिग्गज टाइम मैगजीन ने 2024 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई भारतीयों को भी जगह मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह मिली है. भारत में पिछले कुछ वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कई बड़े काम हुए हैं. यह कार्य केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है.
इस लिस्ट में बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी अपनी जगह बनाई है. अनिल कपूर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी. इस कदम के कारण उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है.
इस लिस्ट में इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को भी शामिल किया गया है. टाइम मैगजीन ने उनके बारे में लिखा है कि दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश भारत में नंदन नीलेकणी ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने के लिए सरकार के साथ और बाहर रहकर कुल 15 साल तक काम किया है. ऐसे में उनके इस योगदान के कारण उन्हें लिस्ट में जगह मिली है.
कई दिग्गज टेक कंपनियों के सीईओ को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. इसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, Nvidia के सीईओ Jensen Huang को भी जगह मिली है.
लिस्ट में OpenAI के सीईओ Sam Altman भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -