एक्सप्लोरर
इन 10 देशों की तिजोरी में बंद है सबसे ज्यादा सोना, भारत नहीं ये देश है नंबर 1
कहते हैं कि अगर किसी देश की संपन्नता आंकनी हो तो आप उस देश की तिजोरी में बंद सोने की क्वांटिटी मालूम कर लीजिए. यानी जिस देश के पास जितना सोना, वह देश उतना ही ज्यादा संपन्न.

चलिए, आज आपको बताते हैं कि दुनिया में किस देश के पास कितना सोना रिजर्व है. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर भारत के रिजर्व में कितना सोना है और यह टॉप गोल्ड रिजर्व देशों की लिस्ट में किस नंबर पर है.
1/8

पहले नंबर पर आता है अमेरिका. अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा रिजर्व गोल्ड है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल डाटा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पास 8133.46 टन सोना रिजर्व है.
2/8

दूसरे नंबर पर जर्मनी है. जर्मनी के पास 3351.53 टन सोना रिजर्व है. डब्लूजीसी की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में जर्मनी उन टॉप 10 देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, जिनके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है.
3/8

तीसरे नंबर पर इटली है. इटली के पास 2451.84 टन सोना रिजर्व में पड़ा है. 2024 में इसके सोने के भंडार में कोई बदलाव नहीं आया. यानी 2024 से पहले भी इस देश के पास इतना ही सोना रिजर्व था.
4/8

चौथे नंबर पर फ्रांस है. फ्रांस के पास भी बहुत सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल डाटा की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के पास अभी 2436.94 टन सोना रिजर्व में पड़ा है.
5/8

पांचवें नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है. चीन के पास 2264.32 टन सोना रिजर्व है. हालांकि, 2024 के तीसरे क्वाटर की रिपोर्ट में चीन इस लिस्ट में 6वें नंबर पर था और चीन के रिजर्व में 2262.45 टन सोना था.
6/8

6वें नंबर पर स्विट्जरलैंड है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल डाटा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के पास 1039.94 टन सोना रिजर्व में रखा हुआ है.
7/8

7वें नंबर की बात करें तो इस नंबर पर भारत है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल डाटा की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 853.63 टन सोना रिजर्व में रखा है. आपको बता दें, 2024 से पहले भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर था.
8/8

जापान इस लास्ट में 8वें नंबर पर है. जापान के पास 845.97 टन गोल्ड रिजर्व है. 9वें नंबर पर नीदरलैंड है. नीदरलैंड के पास 612.45 टन सोना रिजर्व में पड़ा हुआ है. वहीं, 10वें नंबर पर है तुर्किए. तुर्किए के पास 595.37 टन सोना रिजर्व में पड़ा हुआ है.
Published at : 10 Dec 2024 06:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
आईपीएल
विश्व
Advertisement
