World Richest Families: ये हैं दुनिया के 6 सबसे अमीर परिवार, जानिए सबकी कुल नेट वर्थ
World Richest Families: फोर्ब्स बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक हम आपको आज विश्व के 6 सबसे अमीर परिवारों के बारे जानकारी दे रहे हैं. यह सभी अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया का सबसे बड़ा रिटेल चेन वॉलमार्ट में वाल्टन परिवार की तीन पीढ़ियों का पैसा लगा है. दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट में इस परिवार की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक है. ऐसे में परिवार की कुल नेट वर्थ 224.5 अरब डॉलर आंकी गई है.
मार्स इंक कंपनी का मालिक मार्स परिवार विश्व का दूसरा सबसे अमीर परिवार है. मार्क इंक कंपनी में इस परिवार का एक बड़ा हिस्सा है. इस परिवार की कुल नेट वर्थ 215 बिलियन डॉलर है.
फ्रेड्रिक,चार्ल्स, डेविड और विलियम कोच को अपने पिता से तेल फर्म विरासत में मिली थी. कोच इंडस्ट्रीज के जरिए हुई कमाई से यह परिवार दुनिया का तीसरा सबसे अमीर परिवार है. इसकी कुल नेट वर्थ 128.8 बिलियन डॉलर है.
करीब 90 सालों से संयुक्त अरब अमीरात पर राज करने वाला अल सऊद परिवार विश्व का चौथा सबसे अमीर परिवार है. इसकी कुल नेट वर्थ 105 अरब डॉलर आंकी गई है.
फ्रांस का लग्जरी फैशन ब्रांड हर्मेस फैशन हाउस हर्मेस परिवार की संपत्ति है. यह परिवार विश्व का 5वां सबसे अमीर परिवार है जिसकी संपत्ति 94.6 अरब डॉलर आंकी गई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार विश्व का 6वां सबसे अमीर परिवार है. उसकी कुल संपत्ती 84.6 अलर डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -