Dividend Stocks: पिछले वित्त वर्ष में इन शेयरों ने कराई डिविडेंड से सबसे ज्यादा कमाई
पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन की पिछले एक साल में डिविडेंड यील्ड 3.9 फीसदी रही है. इसी सेक्टर की पीटीसी इंडिया की डिविडेंड यील्ड इस दौरान 4.2 फीसदी रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में एक टेक महिंद्रा ने बीते एक साल के दौरान 4 फीसदी की यील्ड के साथ निवशकों को डिविडेंड दिया है.
सरकारी कंपनी ओएनजीसी और प्राइवेट सेक्टर की वीएसटी इंडस्ट्रीज दोनों की डिविडेंड यील्ड बीते एक साल में 4.2 फीसदी रही है.
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स की डिविडेंड यील्ड 4.7 फीसदी और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स की 5.1 फीसदी रही है.
फाइनेंस सेक्टर की 360 वन वैम ने 5.1 फीसदी की, जबकि माइनिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 5.6 फीसदी की डिविडेंड यील्ड दी है.
इस तरह पिछले एक साल में अपने निवेशकों को डिविडेंड से कमाई कराने में सबसे आगे रहने वाली कंपनी का नाम है कोल इंडिया, जो कि एक पब्लिक सेक्टर यूटिलिटी यानी पीएसयू है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -