Top Dividend Stocks: इन शेयरों के इन्वेस्टर्स को हुई डबल कमाई, ये हैं पिछले साल के टॉप डिविडेंड स्टॉक
शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स डिविडेंड स्टॉक्स (Dividend Stocks) की उसी तरह से तलाश करते हैं, जैसे उन्हें मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) का इंतजार रहता है. डिविडेंड स्टॉक्स अपने इन्वेस्टर्स को दोहरी कमाई कराते हैं. एक तरफ शेयरधारक शेयरों के भाव चढ़ने से फायदा कमाते हैं, साथ ही उन्हें नियमित अंतराल पर डिविडेंड से कमाई होती रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने पिछले वित्त वर्ष के टॉप डिविडेंड स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है. एक्सिस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), टीसीएस (TCS), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सनोफी इंडिया (Sanofi India), ओरेकल फाइनेंशियल सविर्सेज सॉफ्टवेयर (OFSS), गुडईयर इंडिया (Goodyear India) पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन (Polyplex Corporation) ने पिछले एक साल में 570 रुपये तक का लाभांश दिया है.
लार्ज कैप कंपनियों में पिछले 12 महीने के एक दौरान बजाज ऑटो ने 140 रुपये का लाभांश दिया, जबकि टीसीएस ने अपने शेयरधारकों को 113 रुपये का और हीरो मोटोकॉर्प ने 100 रुपये का लाभांश दिया.
रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात ये सामने आई कि किसी भी पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान 100 रुपये का भी लाभांश नहीं दिया. इसका मतलब हुआ कि लाभांश देने के मामले में सरकारी कंपनियां पीछे हैं.
डिविडेंड के मामले में सबसे आगे मिडकैप कंपनियां रहीं. पिछले एक साल में सनोफी इंडिया ने सबसे ज्यादा 570 रुपये का लाभांश दिया. उसके बाद ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने 225 रुपये के लाभांश का भुगतान किया.
स्मॉलकैप कंपनियां भी लाभांश देने के मामले में बहुत पीछे नहीं रहीं. इस कैटेगरी में पॉलीप्लेक्स ने 106 रुपये का और गुडईयर ने 100 रुपये के लाभांश का भुगतान किया.
अगर एब्सॉल्यूट टर्म में यानी सीधे रुपये में लाभांश की बात न कर यील्ड यानी शेयर के भाव की तुलना में लाभांश की रकम के हिसाब से बात करें तो सबसे आगे 35 फीसदी के साथ टीवी टूडे नेटवर्क का स्थान रहा. वहीं वेदांता और हिंदुस्तान जिंक ने क्रमश: 26 फीसदी और 24 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दिया.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -