Tourist Tax: इन देशों में घूमने के लिए सैलानियों को देना होगा टूरिस्ट टैक्स, जानें कितनी होगी जेब ढीली
Tourist Tax to Visit These Countries: अगर साल 2023 में आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको उन देशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो अपने यहां आने वाले सैलानियों से टूरिस्ट टैक्स वसूलने वाले हैं. ऐसे में इन देशों की यात्रा पर आपको अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइटली के खूबसूरत शहर वेनिस में ओवर टूरिज्म पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने पर्यटकों से शहर में प्रवेश के लिए शुल्क लेने का निर्णय लिया है. सीजन में जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 3 यूरो यानी 266 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं ऑफ सीजन जाने पर आपको 10 यूरो यानी करीब 875 रुपये का शुल्क देना होगा.
स्पेन के बार्सिलोना में रात में रुकने के लिए प्रति दिन 4 यूरो यानी 350 रुपये का शुल्क हर व्यक्ति को देना होगा.
भूटान में भी सैलानियों को घूमने के लिए टूरिस्ट टैक्स देना पड़ेगा. यह फीस 200 डॉलर से 250 डॉलर के बीच होती है. वहीं भारतीयों को 1,200 रुपये बतौर टूरिस्ट टैक्स देना होगा.
थाईलैंड में इस साल से प्रति टूरिस्ट को 300 बाथ यानी 700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से टैक्स देना होगा.
वहीं न्यूजीलैंड अपने पर्यटकों से 35 न्यूजीलैंड डॉलर यानी 1,700 रुपये बतौर एंट्री फीस ले रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -