Travel Guidelines: UAE जाने वाले अपने पासपोर्ट में दुरस्त करवा लें ये गड़बड़ी, नहीं तो एंट्री हो जाएगी मुश्किल
कहीं आपके पासपोर्ट में ऐसी गलती तो नहीं, अगर है तो आप UAE की यात्रा नहीं कर सकते है. भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) पर एकल नाम वाले यात्री यूएई की यात्रा नहीं कर सकते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने ट्रेड पार्टनर इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) से कहा कि पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले यात्री जो टूरिस्ट, ट्रेवल या किसी अन्य प्रकार के वीजा पर यात्रा कर रहे हैं, उन्हें यूएई में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अब यूएई की यात्रा करने वाले लोगों को नाम के पहले और अंतिम दोनों हिस्सों को स्पष्ट रूप से बताना होगा. इस बारे में एयरलाइन्स का कहना है कि यूएई अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार यह नियम 21 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गया है.
UAE के अधिकारियों का कहना है कि पासपोर्ट पर एकल नाम वाले यात्रियों को रेजिडेंट परमिट या परमामेंट वीजा के मामले में यात्रा करने की अनुमति मिलेगी. वही नाम उनके फर्स्ट नेम और सरनेम के रूप में अपडेट होना चाहिए.
इस मामले पर इंडिगो का कहना है कि पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले ऐसे लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास निवास परमिट या रोजगार वीजा हो, बशर्ते प्रथम नाम और उपनाम कॉलम में एक ही नाम को अपडेट किया गया हो.
भारतीय पासपोर्ट पर एकल नाम वाले यात्री UAE के लिए उड़ान नहीं भर सकेंगे. UAE जाने वाले यात्रियों को पहले और अंतिम दोनों नामों को स्पष्ट रूप से घोषित करने की आवश्यकता पड़ सकती है. इस बारे में एयरलाइन ने लोगों से अपने कागजी कामकाज को पूरा करने को कहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -