Aadhaar Card: खुशखबरी! अब सिर्फ इस नंबर पर SMS करके निपटाएं अपने Aadhaar के सभी काम, UIDAI ने शुरू की खास सुविधा
Aadhaar Card SMS Service: आधार कार्ड (aadhaar card) धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको आधार से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी यानी आप सिर्फ SMS के जरिए अपने आधार से जुड़े काम निपटा सकते हैं. UIDAI ने यह खास सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की है, जो इंटरेनट फ्रेंडली नहीं है. आइए आपको इन सभी सुविधाओं के बारे में बताते हैं-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप SMS के जरिए वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं. इसके अलावा आधार को लॉक या अनलॉक, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. इन सभी कामों के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर SMS करना होगा.
SMS के जरिए आधार को लॉक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से TEXT में जाकर GETOTP (SPACE) और आपके आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट एंटर करने हैं. अब आपको दूसरा SMS OTP मिलने के तुरंत बाद भेजा जाना चाहिए. इसको LOCKUID (SPACE) आपके आधार के अंतिम 4 अंक (SPACE) 6 अंकों का OTP डालें
SMS के जरिए आधार को लॉक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से TEXT में जाकर GETOTP (SPACE) और आपके आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट एंटर करने हैं. अब आपको दूसरा SMS OTP मिलने के तुरंत बाद भेजा जाना चाहिए. इसको LOCKUID (SPACE) आपके आधार के अंतिम 4 अंक (SPACE) 6 अंकों का OTP डालें
अपने आधार को अनलॉक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना है और ड्रॉप डाउन मेन्यु में 'आधार सर्विस' के अंदर 'आधार सर्विस ऑन SMS' पर क्लिक करना है.
आपको बता दें अब आप अपने आधार को पीवीसी कार्ड में भी आसानी से बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना है और कुछ दिन बाद आपका आधार आपके घर पर आ जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -