Budget 2023: बजट में लिए जाएंगे डिजिटल करेंसी के लिए बड़े कदम, ऐसे कैश की जगह ले लेगी CBDC
India Budget 2023: RBI ने हाल ही में थोक बाजार और रिटेल बाजार के लिए आरबीआई की डिजिटल करेंसी CBDC को लॉन्च कर दिया है. इसके बाद से ही देशभर में डिजिटल करेंसी चलन में आ गई है और इसको लेकर लोगों में फिलहाल काफी उत्सुकता देखी जा रही है. (PC:Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई एक्सपर्ट्स के मुताबिक सरकार इस बजट में CBDC के चलन को बढ़ाने के लिए कुछ बड़े कदम उठा सकती हैं. आइए जानते कि वित्त मंत्री इस साल के बजट भाषण में डिजिटल करेंसी का यूज को बढ़ाने के लिए कौन से बड़े ऐलान कर सकती हैं. (PC:Freepik)
सरकार इस बजट के जरिए लोगों को CBDC के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास कर सकती है. फिलहाल सरकार की यह कोशिश रहेगी कि वह इस बजट में ऐसी योजनाओं को लॉन्च करें जिससे लोगों का CBDC में विश्वास बढ़ें.(PC:Freepik)
इसके साथ ही सरकार डिजिटल करेंसी को हर व्यक्ति के इस्तेमाल के लायक बनाने के लिए कुछ बदलाव का ऐलान भी कर सकती है. इसके लिए उसे यूजर की जरूरतों के हिसाब से योजनाओं को बनाना होगा. (PC:Freepik)
इसके साथ ही बजट में सरकार को ऐसी योजनाओं को लॉन्च कर सकती है जिससे स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज भारत में बढ़े और डिजिटल करेंसी यूजर्स की संख्या में भी इजाफा हो. (PC:Freepik)
सरकार इस बजट में ऐसे प्रावधान ला सकती है जिसके जरिए लोगों को डिजिटल करेंसी यूज करते वक्त साइबर अपराध की चिंता न रहें. इसके साथ ही वित्त मंत्री देश में ऑफलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में अपना प्लान पेश कर सकती हैं. (PC:Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -