Budget 2024: वित्त मंत्री की टीम में शामिल हैं ये दिग्गज चेहरे, जिनकी भूमिका से मोदी 3.0 का पहला बजट हुआ तैयार
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं. यह एक पूर्ण बजट होगा. इस बजट से आम टैक्सपेयर्स से लेकर युवाओं, छात्रों और बिजनेस क्लास सभी को ढेरों उम्मीदें हैं. इस बजट को तैयार करने में निर्मला सीतारमण के साथ-साथ कई और लोगों ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. हम आपको बजट 2024 की टीम के अहम चेहरे के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार दूसरी बार देश की वित्त मंत्री बनी हैं. वह अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं. वह 23 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से अपना बजट भाषण पेश करेंगी. वित्त मंत्री होने के कारण निर्मला सीतारमण इस बजट टीम का मुख्य चेहरा है.
वित्त मंत्री की बजट टीम में टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) का चेहरा प्रमुख है. वह वित्त मंत्रालय में सीनियर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं और फाइनेंस सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर का काम देखते हैं. उन्होंने साल 2015 से लेकर 2017 के बीच पीएमओ में काम किया है और वह पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं. इससे पहले भी वह कई बजट में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
1987 के आईएएस ऑफिसर अजय सेठ (Ajay Seth) भी इस बजट टीम में शामिल हैं. वह फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं. भारत के पहले ग्रीन सॉवरेन ग्रीन ब्रांड को लाने में इसकी अहम भूमिका रही है.
बजट 2024 की टीम में तुहिन कांत पांडे की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस समय वह निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सेक्रेटरी के पद पर काम कर रहे हैं. एअर इंडिया की बिक्री और एलआईसी का आईपीओ लाने में इनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
संजय मल्होत्रा फिलहाल रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर काम कर रहे हैं. उन्होंने ने भी इस बजट को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
विवेक जोशी ने साल 2022 में वित्त मंत्रालय के साथ काम करना शुरू किया है. वह फिलहाल फाइनेंशियल सर्विसेज विभाग में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बैंकिंग, इंश्योरेंस और पेंशन से जुड़े नियमों पर काम किया है.
वी अनंत नागेश्वरन भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर हैं, जिन्होंने इस बजट को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई हैं. उन्होंने जी 20 समिट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -