US Visa Hike: अब अमेरिका में पढ़ाई करना या घूमने जाना होगा और महंगा, बढ़ रहा वीजा चार्ज
30 मई, 2023 से प्रभावी अमेरिकी पर्यटक, व्यवसाय (B1/B2) के साथ-साथ छात्र और अन्य कैटेगरी के लिए वीजा शुल्क में वृद्धि की जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ गैर-आप्रवासी वीजा आवेदन (एनआईवी) प्रोसेसिंग फीस, व्यापार या पर्यटन (B1/B2) के लिए विजिटर वीजा के लिए शुल्क 160 डॉलर से 185 डॉलर तक बढ़ जाएगा.
अस्थायी कर्मचारियों (H, L, O, P, Q, और R कैटेगरी) के लिए कुछ याचिका-आधारित गैर-आप्रवासी वीजा का शुल्क 190 डॉलर से बढ़कर 205 डॉलर हो जाएगा.
वहीं संधि व्यापारियों, संधि निवेशकों, और विशेष व्यवसाय में संधि आवेदकों के लिए शुल्क 205 डॉलर से 315 डॉलर तक बढ़ जाएगा.इस नियम से अन्य कांसुलर शुल्क प्रभावित नहीं होते हैं, जिसमें दो साल के निवास के लिए आवश्यक शुल्क की छूट शामिल है.
पिछले वर्ष के 1 अक्टूबर को या उसके बाद किए गए वीजा इंटरव्यू के लिए सभी शुल्क भुगतान शुल्क भुगतान चालान जारी होने की तारीख से 365 दिनों के लिए वैध हैं.
1 अक्टूबर, 2022 से पहले आवेदकों द्वारा भुगतान किया गया शुल्क इस वर्ष 30 सितंबर तक मान्य रहेगा. इस कारण 30 सितंबर से पहले आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -