Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uorfi Javed: 170 करोड़ से ज्यादा की मालकिन हैं उर्फी, होती है इन चीजों से कमाई!
Uorfi Javed Networth: उर्फी जावेद कोई अपरिचित नाम नहीं रह गई हैं. वह सोशल मीडिया की सनसनी हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर तो लोग उनके दीवाने हैं, जिसका सबूत उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी तस्वीरों, रील्स आदि पर भी लाखों में व्यूज व लाइक आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्फी मूलत: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश की राजधानी में हुआ और वहीं से उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की.
अभी उर्फी का करियर भले ही मॉडलिंग और एक्टिंग हो, लेकिन पढ़ाई उन्होंने मैनेजमेंट की है. उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई की है.
अभी उन्हें बॉलीवुड में भले ही बड़ा चांस न मिला हो, लेकिन टेलीविजन पर वह खूब आ चुकी हैं. उन्होंने कुछ टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन असल पब्लिसिटी मिली बिग बॉस आटीटी से.
बिग बॉस से पहले उन्हें बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, टेढ़ी मेढ़ी फैमिली जैसे सीरियल्स में देखा गया था. वह 2022 में एमटीवी स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि उनकी रोज की कमाई भी लाखों में है. उर्फी की कमाई का सबसे बड़ा जरिया सोशल मीडिया ही है. लाखों फॉलोअर्स का हुजूम उर्फी को बड़ा इंफ्लुएंसर बना देता हैए और इसी कारण उनके साथ कई बड़े ब्रांड कोलॉब करते हैं.
हाल ही में उर्फी एक रेस्टॉरेंट में एंट्री के कथित विवाद को लेकर सुर्खियों में रही थी. बाद में पता चला कि दरअसल उर्फी ने फूड डिलीवरी स्टार्टअप जोमैटो के साथ पेड कोलैबोरेशन किया है और कथित विवाद प्रमोशन का हिस्सा था.
इसके अलावा उर्फी टीवी शो व रियलिटी शो आदि से भी कमाई करती हैं. ऐसा अनुमान है कि इन तरीकों से वे हर महीने करीब 2 करोड़ रुपये कमाती हैं. इस तरह से उनकी डेली इनकम 6.50 लाख रुपये से ज्यादा बैठती है. अभी उनकी नेटवर्थ करीब 172 करोड़ रुपये बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -