12 जिलों और 14 टोल प्लाजा से गुजरेगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, 8 घंटे में तय होगी 594 किमी की दूरी
यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगी, जिसे गंगा एक्सप्रेसवे का नाम दिया गया है. इससे कई बड़े-बड़े जिलों से दिल्ली का सफर 8 घंटे में पूरा हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के साथ ही दिल्ली से आगमन भी आसान हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे को ग्रीन एक्सप्रेस वे का भी नाम दिया गया है.
गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और जिस रफ्तार से इसपर काम किया जा रहा है. ऐसे में इसे महाकुंभ 2025 तक पूरा किया जा सकेगा.
इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ ही कनेक्ट किया जाएगा. इससे दिल्ली के बीच की दूरी और कम हो जाएगी. ये 12 जिलो को कनेक्ट करेगा.
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर जाएगा. इमरजेंसी में हवाई विमान उतरने के लिए भी इसे तैयार किया जाएगा.
मेरठ और प्रयागराज में मुख्या टोल प्लाजा होंगे और बाकी 12 रैंप टोल प्लाजा होंगे. इसपर अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -