एक्सप्लोरर
UPI Safety Tips: UPI के जरिए करते हैं पेमेंट तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो, नहीं होंगे ठगी के शिकार
UPI Tips: भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल ट्रांजैक्शन बहुत तेजी से बढ़ा है और देश में यूपीआई का इस्तेमाल भी जमकर हो रहा है. बता दें कि यूपीआई का मतलब है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस.
![UPI Tips: भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल ट्रांजैक्शन बहुत तेजी से बढ़ा है और देश में यूपीआई का इस्तेमाल भी जमकर हो रहा है. बता दें कि यूपीआई का मतलब है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/ff4eaab29d1ecc7faf2bed2d2f0fe77d1675170914200279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपीआई सेफ्टी टिप्स (PC: Freepik)
1/6
![UPI Safety Tips: जैसे यूपीआई का का यूज बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है. ऐसे में यूपीआई को देश में रेगुलेट करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCL) लोगों को यूपीआई फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/6a81dd1ce57e125ce9a436feff439309adb6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
UPI Safety Tips: जैसे यूपीआई का का यूज बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है. ऐसे में यूपीआई को देश में रेगुलेट करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCL) लोगों को यूपीआई फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)
2/6
![एनपीसीआई (NPCI) ने यूपीआई यूजर्स को सलाह दी है कि आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करने से पहले यूपीआई आईडी को वेरीफाई कर लें कि वह आईडी सही है या नहीं. इससे आपके पैसे किसी गलत खाते में ट्रांसफर नहीं होंगे.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/a14d9d0ed03f2a25f5f02963042ba9aa5cd9e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनपीसीआई (NPCI) ने यूपीआई यूजर्स को सलाह दी है कि आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करने से पहले यूपीआई आईडी को वेरीफाई कर लें कि वह आईडी सही है या नहीं. इससे आपके पैसे किसी गलत खाते में ट्रांसफर नहीं होंगे.(PC: Freepik)
3/6
![यूपीआई पिन को क्रिएट करने से पहले ध्यान रखें वह पिन बेहद प्राइवेट नंबर होना चाहिए जिसे कोई आसानी से जान न सके.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/1a0118c4da6d9cd2d65f0c42cb0543dbc9502.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपीआई पिन को क्रिएट करने से पहले ध्यान रखें वह पिन बेहद प्राइवेट नंबर होना चाहिए जिसे कोई आसानी से जान न सके.(PC: Freepik)
4/6
![इसके साथ ही यूपीआई पेमेंट करते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि पेमेंट देने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत पड़ती है. वहीं पैसे प्राप्त करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं है.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/366cae9634ef873fe133e577c7fdc2b682c4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही यूपीआई पेमेंट करते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि पेमेंट देने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत पड़ती है. वहीं पैसे प्राप्त करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं है.(PC: Freepik)
5/6
![ध्यान रखें कि यूपीआई पिन पेमेंट करने के बाद अपने बैंक के मोबाइल एसएमएस को जरूर चेक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते से कुल कितने पैसे कटे हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/44b12272eb2eb528327ea9ccac80a29a7fe95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ध्यान रखें कि यूपीआई पिन पेमेंट करने के बाद अपने बैंक के मोबाइल एसएमएस को जरूर चेक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते से कुल कितने पैसे कटे हैं.(PC: Freepik)
6/6
![अगर आपके खाते से पैसे कट गए हैं तो आप ऐप की हेल्प सेक्शन से मदद लें. इससे आपको यूपीआई से जुड़ी परेशानियों का हल मिल जाएगा. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/d9e536ceb9a73acf8c2196fb894c512740fc2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपके खाते से पैसे कट गए हैं तो आप ऐप की हेल्प सेक्शन से मदद लें. इससे आपको यूपीआई से जुड़ी परेशानियों का हल मिल जाएगा. (PC: Freepik)
Published at : 05 Feb 2023 08:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)