एक्सप्लोरर
Urvashi Rautela Bunglow: उर्वशी रौतेला ने खरीदा 190 करोड़ का घर?, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ और रोज की कमाई
Urvashi Rautela Mumbai Bunglow: खबरों में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मुंबई में 190 करोड़ रुपये में नया बंगला खरीदा है, जो दिवंगत यश चोपड़ा के घर के पड़ोस में है...
![Urvashi Rautela Mumbai Bunglow: खबरों में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मुंबई में 190 करोड़ रुपये में नया बंगला खरीदा है, जो दिवंगत यश चोपड़ा के घर के पड़ोस में है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/245d247e94f4327ced19e44d532033bc1685780489601685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर से सुर्खियां बटोर रहीं उर्वशी
1/8
![उर्वशी रौतेला ने भले ही अब तक गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया हो, लेकिन वह सुर्खियों में लगातार बनी रहती हैं. विभिन्न कारणों से वह लगातार मीडिया के केंद्र में रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/b409097285acc9d699145465e45d79a59c181.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी रौतेला ने भले ही अब तक गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया हो, लेकिन वह सुर्खियों में लगातार बनी रहती हैं. विभिन्न कारणों से वह लगातार मीडिया के केंद्र में रहती हैं.
2/8
![अभी फिर से वह चर्चा में हैं और कारण है मुंबई में कथित तौर पर 190 करोड़ रुपये का बंगला खरीदना. कई खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला ने मायानगरी में 190 करोड़ रुपये का नया बंगला खरीदा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/5161ccf755c47a05f855d4676ebc5c7e76c6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभी फिर से वह चर्चा में हैं और कारण है मुंबई में कथित तौर पर 190 करोड़ रुपये का बंगला खरीदना. कई खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला ने मायानगरी में 190 करोड़ रुपये का नया बंगला खरीदा है.
3/8
![खबरों में बताया जा रहा है कि यह बंगला मुंबई के महंगे जुहू इलाके में स्थित है और उस बंगले से सटा हुआ है, जिसमें दिवंगत फिल्म निर्माता व निर्देशक यश चोपड़ा रहा करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/4ed6c87c5328a956553377e943d6ae5c13108.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों में बताया जा रहा है कि यह बंगला मुंबई के महंगे जुहू इलाके में स्थित है और उस बंगले से सटा हुआ है, जिसमें दिवंगत फिल्म निर्माता व निर्देशक यश चोपड़ा रहा करते थे.
4/8
![मुंबई का जुहू इलाका पहले से ही तमाम सेलेब्रिटीज और अमीरों का घर है. अजय देवगन का नया बंगला शिवशक्ति, जॉन अब्राहम का घर ‘विला इन दी स्काइज’ और ऋतिक रोशन का मन्नत अपार्टमेंट भी इसी इलाके में स्थित है. खबरों के अनुसार, अब रौतेला भी यहीं रहने लगी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/1ec25ef963689451b4acd187c4bb36ba50da7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई का जुहू इलाका पहले से ही तमाम सेलेब्रिटीज और अमीरों का घर है. अजय देवगन का नया बंगला शिवशक्ति, जॉन अब्राहम का घर ‘विला इन दी स्काइज’ और ऋतिक रोशन का मन्नत अपार्टमेंट भी इसी इलाके में स्थित है. खबरों के अनुसार, अब रौतेला भी यहीं रहने लगी हैं.
5/8
![हालांकि इन खबरों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इस बीच एक्ट्रेस की मां के एक पोस्ट से भ्रम और बढ़ गया है. उर्वशी की मां ने इससे जुड़ी एक खबर को फेक बताते हुए पोस्ट शेयर किया, लेकिन कुछ ही देर में उसे डिलीट भी कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/550cb48b7c0d154632fa066d589d896a2dff0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इन खबरों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इस बीच एक्ट्रेस की मां के एक पोस्ट से भ्रम और बढ़ गया है. उर्वशी की मां ने इससे जुड़ी एक खबर को फेक बताते हुए पोस्ट शेयर किया, लेकिन कुछ ही देर में उसे डिलीट भी कर दिया.
6/8
![बहरहाल बंगले की चाहे जो हकीकत हो, उर्वशी के बारे में एक सच बात यह है कि भले ही वे कम फिल्में करती हों, कमाई उनकी कम नहीं है. उनकी नेटवर्थ और कमाई करोड़ों में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/94b8bf3b5ff0454073c0026101b354972d2d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहरहाल बंगले की चाहे जो हकीकत हो, उर्वशी के बारे में एक सच बात यह है कि भले ही वे कम फिल्में करती हों, कमाई उनकी कम नहीं है. उनकी नेटवर्थ और कमाई करोड़ों में है.
7/8
![सीएनॉलेज डॉट कॉम पोर्टल के अनुसार, उर्वशी रौतेला की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये है. वह हर महीने 40 से 50 हजार डॉलर यानी 35-40 लाख रुपये कमाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/1b7809cc1b12ebc8ddc1d838d8f33effbd486.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएनॉलेज डॉट कॉम पोर्टल के अनुसार, उर्वशी रौतेला की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये है. वह हर महीने 40 से 50 हजार डॉलर यानी 35-40 लाख रुपये कमाती हैं.
8/8
![उर्वशी इनदिनों कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं. वह कई ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं. इनके अलावा वह फिल्मों व म्यूजिक अलबम आदि में काम कर कमाई करती हैं. जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है, उनकी कमाई भी बढ़ती जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/0feb2259aef2e4db897867c968a5632824c2b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी इनदिनों कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं. वह कई ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं. इनके अलावा वह फिल्मों व म्यूजिक अलबम आदि में काम कर कमाई करती हैं. जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है, उनकी कमाई भी बढ़ती जा रही है.
Published at : 03 Jun 2023 01:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)