US national debt: अमेरिका पर भी भारी कर्ज, वहां के हर नागरिक पर हजारों डॉलर का बोझ!
अमेरिका पर भी कर्ज का भारी बोझ है. World of Statistics के डाटा के मुताबिक अमेरिका पर राष्ट्रीय कर्ज 31,8 ट्रिलियन डॉलर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतना ही नहीं अमेरिकी नागरिकों पर भी भारी कर्ज का दबाव है. यहां के हर एक नागरिक पर 95,006 डॉलर यानी कि 78,60,463 रुपये का कर्ज है.
वहीं हर टैक्सपेयर पर 248,041 डॉलर का कर्ज है. इसका मतलब है कि यहां के प्रत्येक टैक्सपेयर्स पर 248,041 डॉलर लोन का बोझ है. हालांकि साल दर साल अमेरिका में कर्ज बढ़ा है.
1930 में अमेरिका का नेशनल कर्ज 16 अरब डॉलर था, जो 1940 में बढ़कर 43 अरब डॉलर हो गया. इसी तरह 1950 में ये कर्ज 257 अरब डॉलर हो गया.
20 साल बाद 1970 में अमेरिका का नेशनल कर्ज 371 अरब डॉलर हो चुका था. वहीं 1990 में यह कर्ज बढ़कर 3.2 ट्रिलियन पर पहुंच गया. 2000 में ये कर्ज 5.6 ट्रिलियन हो चुका था.
अमेरिका पर नेशनल कर्ज 2010 में 13.5 ट्रिलियन डॉलर था. 2020 में यह कर्ज बढ़कर 27.7 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया और इस साल 2023 में यह कर्ज 31.8 ट्रिलियन डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -