Crypto ETF: बिटकॉइन के बाद इथेरियम की बारी, ईटीएफ की मंजूरी से आ सकती है रैली
बिटकॉइन ने तो इस साल नया रिकॉर्ड भी बना दिया. लंबे समय से डाउन चल रही इस क्रिप्टोकरेंसी ने इस साल पहली बार 70 हजार डॉलर के स्तर को तो पार किया ही, 73 हजार 750 डॉलर का नया पीक भी बना दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिटकॉइन की कीमतों में आई इस रैली के लिए सबसे बड़ा कारण अमेरिका में मिली ईटीएफ की मंजूरी है. अमेरिकी नियामक एसईसी ने जनवरी में बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी थी.
सिक्योरिटी रेगुलेटर की मंजूरी के बाद ईटीएफ आने से बिटकॉइन में इनफ्लो बढ़ गया. बाद में हांगकांग में भी बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी गई. इससे प्रमुख क्रिप्टो के भाव रिकॉर्ड स्तर पर चले गए.
अब क्रिप्टो की दुनिया में दूसरी शानदार रैली की शुरुआत हो सकती है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी एसईसी इथेरियम (एथर) ईटीएफ को मंजूरी दे सकता है और इसमें साल के अंत तक ट्रेड शुरू हो सकता है.
बिटकॉइन के बाद इथेरियम का दूसरी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी माना जाता है. ऐसे में इथेरियम ईटीएफ का मंजूर होना दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में भी इनफ्लो बढ़ा सकता है.
अभी एक इथेरियम की कीमत 3,765 डॉलर यानी 3 लाख 12 हजार 700 रुपये है. सिर्फ इस साल अब तक के हिसाब से इथेरियम की कीमतों में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -