Vande Bharat Express: वंदे भारत और चीते में ‘कॉमन’ है ये बात, इस कारण मिली नए लोगो में जगह!
अभी देश में 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड स्टेशनों के बीच चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस पर अभी तक चार लोगो आ चुके हैं, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. आइए जानते हैं नए लोगों का क्या मतलब होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के नोज कोन के सामने एक लोगो के रूप में दौड़ता हुआ चीता दिखाई दिया और चीते की तस्वीर के चारो ओर दो गोले में के माध्यम से घेरा गया है.
दो गोले में चीता दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है. यह ट्रेन के उच्च गति को बता रहा है. चीता सबसे तेज़ जानवर है जो 130 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकता है.
चीता का इस्तेमाल वंदे भारत एक्सप्रेस की उच्च गति क्षमता को दर्शाने के लिए एक लोगो के रूप में किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरुआत में आईसीएफ का लोगो था.
दूसरी बार अंग्रेजी में वंदे भारत एक्सप्रेस लिखा हुआ लोगो आया था और तीसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस हिंदी में लिखा हुआ सामने आया और अब एक नया लोगो पेश किया गया है.
भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लोगो का बदलना एक उभरती हुई प्रक्रिया है जो समय बीतने के साथ बेहतर के लिए बदली जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -