Railway Station: कुछ इस तरह से दिखेगा विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी रखेंगे प्रोजेक्ट की नींव
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान शनिवार यानी 12 नवंबर, 2022 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में होंगे. इस दिन पीएम मोदी यहां विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. इस प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे ने जानकारी दी है कि 450 करोड़ रुपये की लागत से इसका रीडेवलपमेंट किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने के कार्यक्रम से पहले कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनमें एनिमेशन के जरिए दिखाया गया है कि रेलवे स्टेशन रेनोवेशन के बाद कैसा दिखेगा.
दक्षिण भारत में समुद्री शहर के तौर पर विशाखापट्टनम एक बड़े हब के तौर पर उभर रहा है. ऐसे में यहां तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं. आपको बता दे कि इसे देखते हुए विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन को एक भव्य और मॉर्डनाइज रूप दिया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए जुलाई में रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने बोलियां मंगाई थीं. इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे स्टेशन को ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा.
इस रेलवे स्टेशन पर स्मार्ट कार पार्किंग, ई-चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी. साथ कई तरह की फैसिलिटी भी मिलेगी.
पीएम यहां रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की नींव रखने के बाद 6 लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के आंध्र प्रदेश खंड की आधारशिला भी रखेंगे. बताया जा रहा है इसकी लागत ₹3750 करोड़ से अधिक आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -