Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vistara sale Offer: अपनी सातवीं सालगिरह पर विस्तारा केवल 977 रुपये में दे रहा हवाई सफर का मौका, 48 घंटे में बुक करायें टिकट
टाटा समूह ( Tata Groups) की एयरलाइंस कंपनी विस्तारा ( Vistara) को ऑपरेशन को शुरू किए सात साल पूरे हो चुके हैं. विस्तारा अपनी सातवीं सालगिरह के अवसर पर सस्ते में हवाई टिकट उपलब्ध करा रहा है. विस्तारा ( Vistara) ने एनवर्सरी स्पेशल सेल ( Anniversary Special Offer) ऑफर लॉन्च किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहवाई टिकट ( Air Tickets) पर सेल ऑफर तीनों केबिन के लिए उपलब्ध होगा. 2022 में हवाई यात्रा करने की सोच रहे यात्री इस सेल ऑफर के तहत एडवांस में सस्ते में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं.
विस्तारा ( Vistara)का ये सेल ऑफर केवल 48 घंटे के लिए ही खुला है. 6 जनवरी को 0001 बजे से लेकर ये ऑफर 7 जनवरी को रात 12 बजे तक खुला रहेगा. हवाई यात्री 21 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक के लिए सेल ऑफर में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं.
विस्तारा ( Vistara)का ये सेल ऑफर केवल 48 घंटे के लिए ही खुला है. 6 जनवरी को 0001 बजे से लेकर ये ऑफर 7 जनवरी को रात 12 बजे तक खुला रहेगा. हवाई यात्री 21 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक के लिए सेल ऑफर में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं.
विस्तारा ( Vistara)के इस सेल ऑफर में आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इंटरनेशनल रुट्स के लिए उन्हीं रुट्स के लिए हवाई टिकट की बुकिंग की जा सकती है जहां बुकिंग मौजूदा समय में चालू है.
इस सेल ऑफर में एक तरफ से विस्तारा ( Vistara) के इकॉनमी क्लास ( Economy Class) में 977 रुपये में ऑल इन्क्लूसिव ( All Inclusive) हवाई टिकट का फेयर शुरु हो रहा है. 2,677 रुपये में प्रीमियम इकॉनमी ( Premium Economy) क्लास का और 9,777 रुपये में बिजनेस क्लास ( Business Class) का हवाई कराया शुरु हो रहा है. हवाई किराया रुट और दूसरी के आधार पर तय किया जाएगा. लिमिटेड सिट्स होने के चलते फर्स्ट-कम फर्स्ट-सर्वड (First Come first Served)के तहत सेल ऑफर में हवाई टिकट उपलब्ध होगा.
घरेलू उड़ान के लिए सेल में इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी क्लास का टिकट 15 दिन एडवांस में बुक होना चाहिए तो बिजनेस क्लास के लिए ये अवधि 3 दिन एडवांस में होना चाहिए. हालांकि इंटरनेशनल रुट्स पर एडवांस में टिकट बुकिंग का ये नियम लागू नहीं है.
विस्तारा के वेबसाइट www.airvistara.com.पर जाकर टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा iOS और Android मोबाइल एप पर भी टिकट आप बुक करा सकते हैं. विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिसेज और एयरलाइंस के कॉल सेंटर, ऑनलाईन ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल एजेंन्ट्स के द्वारा भी एनवर्सरी स्पेशल सेल में टिकट बुक कराई जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -