एक्सप्लोरर
Vittal Mallya: शराब उद्योग के बादशाह विजय माल्या के पिता विट्ठल माल्या! जिसने खड़ी कर दी कई बड़ी कंपनी, जानिए नेटवर्थ
विजय माल्या के पिता के पिता विट्ठल माल्या कर्नाटक के बड़े कारोबारियों में शामिल थे. विजय माल्या के पिता ने शराब से लेकर पेय पदार्थ और खाद्य प्रोडक्ट तक के बिजनेस को स्थापित किया.
![विजय माल्या के पिता के पिता विट्ठल माल्या कर्नाटक के बड़े कारोबारियों में शामिल थे. विजय माल्या के पिता ने शराब से लेकर पेय पदार्थ और खाद्य प्रोडक्ट तक के बिजनेस को स्थापित किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/22eb1b0f694159f00fac834c62c896fb1693121667343666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विट्ठल माल्या
1/6
![विट्ठल माल्या ने स्क्वैश, जैम, केचप और नींबू के रस कॉर्डियल्स जैसे उत्पादों का निर्माण किया और लोगों तक पहुंचाया. इसके बाद इनका कारोबार केवल खाद्य पदार्थों तक ही सीमित नहीं रहकर कई क्षेत्रों में फैल गया. घरेलू कीटनाशक मार्केट में 75 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/d9de889a47894cdd419364d31c5eadeeba150.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विट्ठल माल्या ने स्क्वैश, जैम, केचप और नींबू के रस कॉर्डियल्स जैसे उत्पादों का निर्माण किया और लोगों तक पहुंचाया. इसके बाद इनका कारोबार केवल खाद्य पदार्थों तक ही सीमित नहीं रहकर कई क्षेत्रों में फैल गया. घरेलू कीटनाशक मार्केट में 75 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया.
2/6
![इसके अलावा, सिलाई मशीन, कैडबरी चॉकलेट और होचस्ट और रूसेल जैसी कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. उनकी देखरेख में 30 से ज्यादा कंपनियां थीं. विट्ठल माल्या ने कलकत्ता में पढ़ाई करने के दौरान ही कारोबार में कदम रख दिया था. 1946-47 में उन्होंने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के शेयर हासिल करना शुरू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/256fd9cdca886e69b9a668d4ced114a6bcebc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा, सिलाई मशीन, कैडबरी चॉकलेट और होचस्ट और रूसेल जैसी कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. उनकी देखरेख में 30 से ज्यादा कंपनियां थीं. विट्ठल माल्या ने कलकत्ता में पढ़ाई करने के दौरान ही कारोबार में कदम रख दिया था. 1946-47 में उन्होंने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के शेयर हासिल करना शुरू किया.
3/6
![बीयर, शराब और खाद्य पदार्थों में प्रभुत्व हासिल करने के बाद उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अधिग्रहण पर फोकस किया और कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. विजय माल्या के पिता ने कैडबेरी और पेंट में भी अपने कारोबार को बढ़ाया था. उनके पोर्टफोलियो में हिंदुस्तान पॉलिमर्स और मैसूर इलेक्ट्रो-केमिकल वर्क्स जैसी कंपनियां भी शामिल थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/8f7cce9e296c8af37ba52c6537d7d844fcef4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीयर, शराब और खाद्य पदार्थों में प्रभुत्व हासिल करने के बाद उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अधिग्रहण पर फोकस किया और कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. विजय माल्या के पिता ने कैडबेरी और पेंट में भी अपने कारोबार को बढ़ाया था. उनके पोर्टफोलियो में हिंदुस्तान पॉलिमर्स और मैसूर इलेक्ट्रो-केमिकल वर्क्स जैसी कंपनियां भी शामिल थीं.
4/6
![विट्ठल माल्या ने तीन शादियां की थीं. 1983 में इनका निधन हो गया. उनके द्वारा शुरू की गई कंपनियां आज भी भारत में बड़े ब्रांड़ों में शुमार हैं. पिता के मौत के बाद विजय माल्या ने कारोबार को संभाला और इसे आगे बढ़ाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/dd10d53b70c3a97440d487f242a7266629208.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विट्ठल माल्या ने तीन शादियां की थीं. 1983 में इनका निधन हो गया. उनके द्वारा शुरू की गई कंपनियां आज भी भारत में बड़े ब्रांड़ों में शुमार हैं. पिता के मौत के बाद विजय माल्या ने कारोबार को संभाला और इसे आगे बढ़ाया.
5/6
![खासकर शराब कारोबार को विजय माल्या एक अलग उंच्चाई पर ले गए. अब विजय माल्या एक लंदन में अपने परिवार के साथ रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/04a5e88ac688638ae4710b5acb9019c3c1459.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खासकर शराब कारोबार को विजय माल्या एक अलग उंच्चाई पर ले गए. अब विजय माल्या एक लंदन में अपने परिवार के साथ रहता है.
6/6
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय माल्या के परिवार में उनकी एक पूर्व पत्नी, मौजूदा पत्नी, मां, तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है. विजय माल्या की एक पत्नी भारत में है. कहा जाता है ये पूरा परिवार मोटी संपत्ति का मालिक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/48b00e7436ccf9ed396dd9c9a68c75df17820.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय माल्या के परिवार में उनकी एक पूर्व पत्नी, मौजूदा पत्नी, मां, तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है. विजय माल्या की एक पत्नी भारत में है. कहा जाता है ये पूरा परिवार मोटी संपत्ति का मालिक है.
Published at : 27 Aug 2023 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)