Vittal Mallya: शराब उद्योग के बादशाह विजय माल्या के पिता विट्ठल माल्या! जिसने खड़ी कर दी कई बड़ी कंपनी, जानिए नेटवर्थ
विट्ठल माल्या ने स्क्वैश, जैम, केचप और नींबू के रस कॉर्डियल्स जैसे उत्पादों का निर्माण किया और लोगों तक पहुंचाया. इसके बाद इनका कारोबार केवल खाद्य पदार्थों तक ही सीमित नहीं रहकर कई क्षेत्रों में फैल गया. घरेलू कीटनाशक मार्केट में 75 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा, सिलाई मशीन, कैडबरी चॉकलेट और होचस्ट और रूसेल जैसी कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. उनकी देखरेख में 30 से ज्यादा कंपनियां थीं. विट्ठल माल्या ने कलकत्ता में पढ़ाई करने के दौरान ही कारोबार में कदम रख दिया था. 1946-47 में उन्होंने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के शेयर हासिल करना शुरू किया.
बीयर, शराब और खाद्य पदार्थों में प्रभुत्व हासिल करने के बाद उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अधिग्रहण पर फोकस किया और कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. विजय माल्या के पिता ने कैडबेरी और पेंट में भी अपने कारोबार को बढ़ाया था. उनके पोर्टफोलियो में हिंदुस्तान पॉलिमर्स और मैसूर इलेक्ट्रो-केमिकल वर्क्स जैसी कंपनियां भी शामिल थीं.
विट्ठल माल्या ने तीन शादियां की थीं. 1983 में इनका निधन हो गया. उनके द्वारा शुरू की गई कंपनियां आज भी भारत में बड़े ब्रांड़ों में शुमार हैं. पिता के मौत के बाद विजय माल्या ने कारोबार को संभाला और इसे आगे बढ़ाया.
खासकर शराब कारोबार को विजय माल्या एक अलग उंच्चाई पर ले गए. अब विजय माल्या एक लंदन में अपने परिवार के साथ रहता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय माल्या के परिवार में उनकी एक पूर्व पत्नी, मौजूदा पत्नी, मां, तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है. विजय माल्या की एक पत्नी भारत में है. कहा जाता है ये पूरा परिवार मोटी संपत्ति का मालिक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -