एक्सप्लोरर
Radha Keli Kunj: विराट और अनुष्का की तरह आप भी जाना चाहते हैं राधा केली कुंज, जानें रास्ता और कितना आएगा खर्च
Radha Keli Kunj: कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा राधा केली कुंज पहुंचे थे. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको कितना खर्च करना होगा और रास्ता क्या है.
![Radha Keli Kunj: कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा राधा केली कुंज पहुंचे थे. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको कितना खर्च करना होगा और रास्ता क्या है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/68452714b2e5e8f90016d516394a65f11681636653331330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
1/6
![सबसे पहले आपको देश के किसी भी कोने से मथुरा के लिए ट्रेन पकड़ना होगा. अगर आप नई दिल्ली से मथुरा के लिए एसी ट्रेन में सफर करके पहुंचते हैं तो 500 से 600 रुपये तक का खर्च करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/125cebbfad70c2ac79e882ec725618f771ecc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले आपको देश के किसी भी कोने से मथुरा के लिए ट्रेन पकड़ना होगा. अगर आप नई दिल्ली से मथुरा के लिए एसी ट्रेन में सफर करके पहुंचते हैं तो 500 से 600 रुपये तक का खर्च करना होगा.
2/6
![मथुरा जंक्शन से आप वृंदावन के लिए एसी बस पकड़ सकते हैं, जिसका किराया आपको 200 रुपये तक पड़ सकता है. मथुरा से वृंदावन के बीच की दूरी 15 किमी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/159ef74fc82265601a036795bb5ba1554ffc8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मथुरा जंक्शन से आप वृंदावन के लिए एसी बस पकड़ सकते हैं, जिसका किराया आपको 200 रुपये तक पड़ सकता है. मथुरा से वृंदावन के बीच की दूरी 15 किमी है.
3/6
![यहां आप दिनभर आराम कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां के बाजारों में खरीदारी भी कर सकते हैं. यहां आप आश्रम में कमरा ले सकते हैं. कोशिश करें की आप प्रेम मंदिर के पास ही कमरा लें. कमरा आपको 200 से 500 रुपये में मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/f266761bab54035b5aeefb5dbadfd0119387c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां आप दिनभर आराम कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां के बाजारों में खरीदारी भी कर सकते हैं. यहां आप आश्रम में कमरा ले सकते हैं. कोशिश करें की आप प्रेम मंदिर के पास ही कमरा लें. कमरा आपको 200 से 500 रुपये में मिल जाएगा.
4/6
![यहां आपको सुबह तीन बजे उठना पड़ेगा और यहां से तैयार होकर राधा कुंज के लिए निकल जाएं. आप रिक्शा और पैदल मार्ग से जा सकते हैं. अब इस्कॉन चौराहे पर आ जाएं. इसके नजदीक परिक्रमा मार्ग है और परिक्रमा मार्ग पर ही आपको राधा केली कुंज मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/e5ec4b81450d44cad9155586724ef405ab737.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां आपको सुबह तीन बजे उठना पड़ेगा और यहां से तैयार होकर राधा कुंज के लिए निकल जाएं. आप रिक्शा और पैदल मार्ग से जा सकते हैं. अब इस्कॉन चौराहे पर आ जाएं. इसके नजदीक परिक्रमा मार्ग है और परिक्रमा मार्ग पर ही आपको राधा केली कुंज मिल जाएगा.
5/6
![राधा केली कुंज का गेट 3.30 पर ही खुल जाता है. आप पहले ही पहुंच जाएं ताकि हॉल में आपको जगह मिल जाए और आप महराज जी से मुलाकात कर सकते हैं. यहां सुबह 5 से शाम के 8 बजे तक दर्शन कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/fd175071f927ca93e18f1c803c9d3a5792bc8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधा केली कुंज का गेट 3.30 पर ही खुल जाता है. आप पहले ही पहुंच जाएं ताकि हॉल में आपको जगह मिल जाए और आप महराज जी से मुलाकात कर सकते हैं. यहां सुबह 5 से शाम के 8 बजे तक दर्शन कर सकते हैं.
6/6
![इस सफर के दौरान आपके पास कम से कम 3000 रुपये होने चाहिए. साथ ही किसी चीज की खरीदारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी पैसा जेब में रख लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/d59e6f4effe6d2e08adc98ca17b517b2982a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सफर के दौरान आपके पास कम से कम 3000 रुपये होने चाहिए. साथ ही किसी चीज की खरीदारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी पैसा जेब में रख लें.
Published at : 16 Apr 2023 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)