एक्सप्लोरर
IPO Earning: आईपीओ से कमाई की नहीं होती है गारंटी, रिकॉर्ड रैली में भी डूब रहे पैसे, ये 8 शेयर दे रहे सबक
Wealth Destroyer IPOs: हाल-फिलहाल में बाजार में आए कुछ ऐसे आईपीओ ने निवेशकों को नुकसान कराया है, जिन्हें शानदार रिस्पॉन्स मिला और लिस्टिंग से पहले जबरदस्त GMP पर ट्रेड कर रहे थे...

बाजार की रिकॉर्ड रैली में ताबड़तोड़ आईपीओ आ रहे हैं और उनसे लोगों को कमाई भी हो रही है. इसके चलते लगभग सभी आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों के मन में धारणा बैठ गई है कि आईपीओ में शेयर अलॉट होने पर कमाई की गारंटी होती है, जो सही नहीं है. ये शेयर उसके अच्छे उदाहरण हैं, जिनसे आईपीओ के निवेशकों को कमाई तो नहीं हुई, नुकसान जरूर हो गया.
1/6

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस: यह आईपीओ 13 अगस्त को खुला था. इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये था. लिस्टिंग से एक दिन पहले शेयर 69 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर इश्यू प्राइस से 4.2 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
2/6

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो आईपीओ में इश्यू प्राइस 83 रुपये का था. यह भी लिस्टिंग से पहले 27 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर 7.2 फीसदी डाउन है.
3/6

इसी तरह टोलिन्स टायर्स के शेयर आईपीओ में 226 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में अभी 12.2 फीसदी के नुकसान में हैं, जबकि क्रॉस का शेयर 8.1 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रहा है.
4/6

पीएन गाडगिल ज्वलेर्स का शेयर तो लगभग डबल भाव पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा था. 480 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग से पहले उसका जीएमपी 303.50 रुपये पर था. अभी शेयर 12 फीसदी के नुकसान में है.
5/6

इसी तरह सीगल इंडिया के शेयर 9.3 फीसदी के नुकसान में, सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर 15 फीसदी के नुकसान में और बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर 8.4 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रहे हैं.
6/6

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Published at : 21 Sep 2024 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
