Train on Railway Track: इस एयरपोर्ट से फ्लाइट के साथ गुजरती है ट्रेन! देखें हैरान करने वाली तस्वीरें
Railway Track in Airport Runway: आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे अनोखे एयरपोर्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसके रनवे पर रेलवे ट्रैक बना हुआ है. यहां जब ट्रेन गुजरती है तो उस समय प्लेन को लैंडिंग या टेकऑफ के लिए इंतजार करना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एयरपोर्ट है न्यूजीलैंड के गिसबोर्न एयरपोर्ट (Gisborne Airport). इस एयरपोर्ट पर रेलगाड़ी के लिए ट्रैक बना हुआ है.
इस एयरपोर्ट पर सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच में कभी ट्रेन तो कभी फ्लाइट नजर आती है. यह रेलवे ट्रैक गिस्बोर्न से मुरीवई के लिए है.
कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन के साथ ही फ्लाइट के आने का संकेत मिल जाता है. ऐसे में अधिकारियों को किसी एक को रोकना पड़ता है.
दोनों के बीच एक्सीडेंट को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर एक खास सिस्टम बना है. इसके जरिए ट्रेन और फ्लाइट दोनों को ही सिग्नल मिल जाता है.
खास बात ये है कि गिसबोर्न एयरपोर्ट के अलावा तस्मानिया का बर्नी एयरपोर्ट में भी फ्लाइट और ट्रेन दोनों का संचालन होता था, जिसे ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण साल 2005 में बंद कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -