BOB Whatsapp Banking: बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को नहीं जाना होगा ब्रांच, अब WhatsApp पर निपटाएं ये काम
अब कई बैंक वॉट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं. वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) भी वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप बैंक ऑफ बड़ौदा के वॉट्सऐप नंबर पर चैट के जरिए बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा की वॉट्सऐप बैंकिंग सेवा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है. बैंक के ग्राहक घर बैठे केवल अपने वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए अकाउंट बैलेंस की जांच के अलावा, मिनी स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड ब्लॉक करने, चेकबुक आदि के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में बैंक ऑफ बड़ौदा वॉट्सऐप बैंकिंग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले 8433888777 नंबर के अपने मोबाइल में सेव करें.इसके बाद इस नंबर पर Hi भेजें.
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने आप से उपलब्ध सर्विस की लिस्ट आपके सामने रखेगा. अब लिस्ट से आवश्यक सर्विस का कीवर्ड टाइप करें और उस पर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा की वॉट्सऐप बैंकिंग के साथ आप 24×7 बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. आप अपना बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट समेत कई अन्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -