India Richest Temple: भारत के इन मंदिरों में हर साल आता है करोड़ों का दान! जानिए कौन सा मंदिर है सबसे अमीर
Richest Temple of India: भारत में करीब 100 करोड़ हिंदू रहते हैं. देश के कई हिस्सों में ऐसे मंदिर हैं जो देश के हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. इन मंदिरों में हर साल करोड़ों भक्त दर्शन करते हैं और दिल खोलकर दान भी करते हैं. आज हम आपको भारत के उन मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं जहां हर साल करोड़ों का चढ़ावा भक्त भगवान को अर्पित करते हैं. आइए देखते हैं देश के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appत्रिवेंद्रम में पद्मनाभ स्वामी मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर है. यह भारत के केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम शहर में स्थित है. माना जाता है कि केरल के इस मंदिर में सबसे कीमती गहने हैं जो सोने, चांदी, हीरा आदि से बने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मंदिर की कुल संपत्ति 20 अरब डॉलर से अधिक है. माना जाता है कि मंदिर में कुल 6 तिजोरियां है जिसे लेकर बहुत विवाद हुआ था. इसके बाद कोर्ट को इसमें दखल देना पड़ा.
आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर भारत का दूसरा सबसे अमीर मंदिर माना जाता है. इस मंदिर में हर साल भक्त 650 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढ़ाते हैं.
शिरडी के सांई बाबा मंदिर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में हर साल करीब 480 करोड़ रुपये का दान आता है.
जम्मू का वैष्णो देवी मंदिर का नाम देश के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में आता है. माना जाता है कि हर साल इस मंदिर में करीब 500 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है.
मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का बेहद प्रसिद्ध मंदिर है. यहां हर साल फिल्मी हस्तियों से लेकर आम लोग तक आते हैं. हर साल यहां करीब 125 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -