कौन हैं Mahasukh Adani और गौतम अडानी से कैसा रिश्ता? जानिए जर्नी और अन्य डिटेल
अडानी ग्रुप की सफलता के पीछे गौतम अडानी के साथ ही उनके तीन भाईयों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विनोद अडानी, वसंत अडानी और महासुख अडानी ने बराबर की भूमिका निभाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहासुख अडानी लाइमलाइट से काफी दूर हैं. शुरुआत से ही इनकी बिजनेस में रुचि रही है और दोस्तों के साथ मिलकर इन्होंने कई बार बिजनेस की योजना बनाई.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, महासुख अडानी गौतम अडानी के भाई हैं और इनके पिता एक कपड़ा व्यापारी थे, जो गुजरात में छोटा सा कारोबार संभालते थे.
हालांकि अब गौतम अडानी 32 अरब डॉलर के अडानी समूह का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं. अडानी समूह पोर्ट से लेकर पावर तक के बिजनेस में है. अहमदाबाद में अडानी ग्रुप का हेडक्वाटर है.
2020 में गौतम अडानी ने एक घर पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए. लाइवमिंट के अनुसार, 3.4 एकड़ की संपत्ति, आदित्य एस्टेट्स, ऑफर जीतने के बाद अदानी ग्रुप द्वारा खरीदी गई थी.
टीओआई के मुताबिक, गौतम अडानी के पास एक बॉम्बार्डियर, एक बीचक्राफ्ट और एक हॉकर विमान हैं, जिसमें 8, 37 और 50 यात्री बैठ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -