एक्सप्लोरर
Women Entrepreneurs Home: ईशा अंबानी से लेकर नमिता थापर तक, लग्जरी घरों की शौकीन हैं भारत की उद्यमी महिलाएं
Luxury Properties: बात चाहे ईशा अंबानी की हो या नमिता थापर की... इन महिला उद्यमियों में एक बात कॉमन है और वह है लग्जरी घर. आइए जानते हैं किनके पास है कितना भव्य घर...
![Luxury Properties: बात चाहे ईशा अंबानी की हो या नमिता थापर की... इन महिला उद्यमियों में एक बात कॉमन है और वह है लग्जरी घर. आइए जानते हैं किनके पास है कितना भव्य घर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/64bc6eab4cb382a46ca92b714ac9ebec1681739602051685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लग्जरी घरों की शौकीन महिला उद्यमियां
1/6
![पिछले दो महीने के दौरान देश में लग्जरी घरों की बिक्री में काफी तेजी रिकॉर्ड की गई है. हाल ही में फैशन डिजाइनर संदीप खोसला ने करीब 26 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. इससे पहले भी भारत में लग्जरी प्रॉपर्टीज का बाजार कम चमकदार नहीं था. हाई नेटवर्थ वाले युवा उद्यमियों की बढ़ती संख्या लग्जरी घरों की डिमांड भी बढ़ा रही हैं. आज हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसी महिला उद्यमियों की, जिनमें से कुछ को विरासत में बना-बनाया कारोबारी साम्राज्य मिला है, तो कुछ ने अपने दम पर पहचान बनाई है, लेकिन इनमें एक चीज कॉमन है... और वह है लग्जरी घरों के प्रति प्रेम.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/7ad77868852d36d037ea6f9446fc298ddd4dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले दो महीने के दौरान देश में लग्जरी घरों की बिक्री में काफी तेजी रिकॉर्ड की गई है. हाल ही में फैशन डिजाइनर संदीप खोसला ने करीब 26 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. इससे पहले भी भारत में लग्जरी प्रॉपर्टीज का बाजार कम चमकदार नहीं था. हाई नेटवर्थ वाले युवा उद्यमियों की बढ़ती संख्या लग्जरी घरों की डिमांड भी बढ़ा रही हैं. आज हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसी महिला उद्यमियों की, जिनमें से कुछ को विरासत में बना-बनाया कारोबारी साम्राज्य मिला है, तो कुछ ने अपने दम पर पहचान बनाई है, लेकिन इनमें एक चीज कॉमन है... और वह है लग्जरी घरों के प्रति प्रेम.
2/6
![ईशा अंबानी (Isha Ambani): सबसे पहले बात देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक की. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बढ़-चढ़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार संभालने लगी हैं. वह अब शादी के बाद अरब सागर के किनारे पर बने आलीशान मैंशन में रहती हैं. गुलिता नाम का यह मैंशन 5 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/01782e4f5d947ab5388cc184a9b0a04372867.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी (Isha Ambani): सबसे पहले बात देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक की. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बढ़-चढ़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार संभालने लगी हैं. वह अब शादी के बाद अरब सागर के किनारे पर बने आलीशान मैंशन में रहती हैं. गुलिता नाम का यह मैंशन 5 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है.
3/6
![नमिता थापर (Namita Thapar): रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया ने नमिता थापर को टेलीविजन पर पहचान दी है. वह एक अहम कारोबारी हस्ती हैं और उनके पास अभी 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ है. नमिता थापर पुणे में रहती हैं. उनके घर की सटीक वैल्यू तो नहीं पता, लेकिन वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर घर के वीडियोज डालती रहती हैं, जिसमें आलीशान झलक दिख जाती है. उन्होंने घर में ही दफ्तर बनाया हुआ है. इसके अलावा उनके घर में तमाम लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/78b6bbe573e96cbc7874497552efe226e9dc2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नमिता थापर (Namita Thapar): रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया ने नमिता थापर को टेलीविजन पर पहचान दी है. वह एक अहम कारोबारी हस्ती हैं और उनके पास अभी 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ है. नमिता थापर पुणे में रहती हैं. उनके घर की सटीक वैल्यू तो नहीं पता, लेकिन वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर घर के वीडियोज डालती रहती हैं, जिसमें आलीशान झलक दिख जाती है. उन्होंने घर में ही दफ्तर बनाया हुआ है. इसके अलावा उनके घर में तमाम लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
4/6
![रोशनी नाडार मल्होत्रा (Roshani Nadar Malhotra): रोशनी नाडार दूसरी पीढ़ी की उद्यमी हैं और अभी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन हैं. खबरों के अनुसार, रोशनी नाडार की नेटवर्थ करीब 85 हजार करोड़ रुपये है. वह दिल्ली में रहती हैं, जहां उनके आलीशान बंगले की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये बताई जाती है. दिल्ली के ईस्ट फ्रेंड कॉलोनी में स्थित यह बंगला उन्हें पिता से गिफ्ट में मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/ff0464762e512e08315b7e135c971984d919c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोशनी नाडार मल्होत्रा (Roshani Nadar Malhotra): रोशनी नाडार दूसरी पीढ़ी की उद्यमी हैं और अभी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन हैं. खबरों के अनुसार, रोशनी नाडार की नेटवर्थ करीब 85 हजार करोड़ रुपये है. वह दिल्ली में रहती हैं, जहां उनके आलीशान बंगले की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये बताई जाती है. दिल्ली के ईस्ट फ्रेंड कॉलोनी में स्थित यह बंगला उन्हें पिता से गिफ्ट में मिली है.
5/6
![किरण मजुमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw): किरण मजुमदार शॉ भारतीय उद्योग जगत की जानी-पहचानी नाम हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 17,250 करोड़ रुपये है. शॉ बेंगलुरू में अपने भव्य मैंशन में रहती हैं, जिसका नाम ग्लेनमोर है. यह मैंशन 17 हजार वर्ग फीट में बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/a2823f9c277e6807fa0e1c5d9aec0cb1cf4cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किरण मजुमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw): किरण मजुमदार शॉ भारतीय उद्योग जगत की जानी-पहचानी नाम हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 17,250 करोड़ रुपये है. शॉ बेंगलुरू में अपने भव्य मैंशन में रहती हैं, जिसका नाम ग्लेनमोर है. यह मैंशन 17 हजार वर्ग फीट में बना हुआ है.
6/6
![गजल अलघ (Ghazal Alagh): नमिता थापर की तरह गजल अलघ भी शार्क टैंक इंडिया शो की जज हैं. ममाअर्थ की फाउंडर गजल अपने परिवार के साथ एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहती हैं, जो देखने में बंगले जैसा लगता है. गजल के डुप्लेक्स अपार्टमेंट में तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/1718e59f12efe7c6fbff31c5e142228e6dcd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गजल अलघ (Ghazal Alagh): नमिता थापर की तरह गजल अलघ भी शार्क टैंक इंडिया शो की जज हैं. ममाअर्थ की फाउंडर गजल अपने परिवार के साथ एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहती हैं, जो देखने में बंगले जैसा लगता है. गजल के डुप्लेक्स अपार्टमेंट में तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं.
Published at : 17 Apr 2023 07:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion