Most Economically stable Countries: अमेरिका, भारत और चीन नहीं! ये देश हैं आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा स्थिर
ग्लोबल स्तर पर आर्थिक संकट के कारण दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था संकट में है. ब्रिटेन, यूके, इटली और अमेरिका जैसे देश पेरशानियों का सामना कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटॉप 10 देश ऐसे हैं जो अर्थव्यवस्था के लिहाज से सबसे ज्यादा स्थिर हैं. इस लिस्ट में भारत, अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था शामिल नहीं है.
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़े के मुताबिक, स्विट्जरलैंड की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा स्थिर है, जिसकी जीडीपी 800 बिलियन डॉलर है. वहीं दूसरे नंबर पर यूएई है और इसकी जीडीपी 415 अरब डॉलर है. कनाडा तीसरे नंबर पर है.
टॉप 10 स्थिर देशों में जर्मनी चौथे नंबर पर है. इसके बाद जापान, स्वीडेन, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, नॉर्वे और डेनमार्क जैसे देश हैं. वहीं टॉप 15 देशों में सउदी अरब, चीन, ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया शामिल है.
चीन की अर्थव्यवस्था 12वें नंबर पर है. वहीं अमेरिका, जो दुनिया की टॉप इकोनॉमी वाला देश है, उसकी अर्थव्यवस्था स्थिरता के मामले में 17 पायदान पर है. अभी यहां बैंकिंग और अन्य सेक्टर में संकट छाया हुआ है.
भारत इस लिस्ट में 42वें नंबर पर है, लेकिन वित्त वर्ष 2023 के दौरान इसने बड़ी तेजी से ग्रोथ दर्ज किया है और दुनिया की सबसे तेज ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्था है. स्थिर देशों की सूची में सबसे नीचे 87वें नंबर पर यूक्रेन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -