एक्सप्लोरर
Beautiful Airports: दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्टस को देखकर आपकी आंखें चमक उठेंगी, देखें तस्वीरें
दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स ऐसे हैं जिनका विहंगम दृश्य देखकर आप इनकी सुंदरता के कायल हो जाएंगे. यहां आपको दुनिया के टॉप 5 खूबसूरत या सबसे बड़े एयरपोर्ट्स के बारे में बता रहे हैं.
![दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स ऐसे हैं जिनका विहंगम दृश्य देखकर आप इनकी सुंदरता के कायल हो जाएंगे. यहां आपको दुनिया के टॉप 5 खूबसूरत या सबसे बड़े एयरपोर्ट्स के बारे में बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/127532641e0f83652aa97f83ce0756d41694164302180121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट
1/5
![इसमें सबसे पहले स्थान पर सिंगापुर एयरपोर्ट का नाम आता है जिसे Singapore Changi के नाम से जाना जाता है. दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक इस हवाई अड्डे पर रेन सकल्प्चर, ट्रॉफिकल रेनफॉरेस्ट विवेरियम और वॉटरलिली गार्डन भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/a0785c6d4e174daa12c86368f42773ecbb5a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसमें सबसे पहले स्थान पर सिंगापुर एयरपोर्ट का नाम आता है जिसे Singapore Changi के नाम से जाना जाता है. दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक इस हवाई अड्डे पर रेन सकल्प्चर, ट्रॉफिकल रेनफॉरेस्ट विवेरियम और वॉटरलिली गार्डन भी हैं.
2/5
![कतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे अच्छे शॉपिंग एक्सपीरिएंस वाले एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है. ये आर्क्टीक्चेर का नायाब नमूना है विश्व के सबसे कॉम्प्लेक्स एयरपोर्ट डिजाइन के तौर पर जाना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/077c1cf9e343fb82fb60d484ba6afc141e33c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे अच्छे शॉपिंग एक्सपीरिएंस वाले एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है. ये आर्क्टीक्चेर का नायाब नमूना है विश्व के सबसे कॉम्प्लेक्स एयरपोर्ट डिजाइन के तौर पर जाना जाता है.
3/5
![जापान का टोक्यो हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. इसके तीन टर्मिनल हैं और ये सेंट्रल टोक्यो के दक्षिण में 30 मिनट की दूरी पर स्थित है. ये दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/d4610e6e70a06a10a10c1ab13750335318d34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जापान का टोक्यो हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. इसके तीन टर्मिनल हैं और ये सेंट्रल टोक्यो के दक्षिण में 30 मिनट की दूरी पर स्थित है. ये दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट भी है.
4/5
![सियोल इंचियोन एयरपोर्ट को दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है और ये दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. ये वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स का एयरपोर्ट ऑफ द ईयर टाइटल जीतने वाला पूर्व विजेता भी रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/7cdca37b529d3a02d249d0a420dee59032170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सियोल इंचियोन एयरपोर्ट को दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है और ये दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. ये वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स का एयरपोर्ट ऑफ द ईयर टाइटल जीतने वाला पूर्व विजेता भी रहा है.
5/5
![पेरिस एयरपोर्ट फ्रांस का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और एयर फ्रांस के प्रमुख हब के तौर पर जाना जाता है. इसकी स्थापना 1947 में हुई थी और स्टेट्समैन चार्ल्स डी गॉल के नाम पर इस एयरपोर्ट का नाम Paris Charles de Gaulle Airport रखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/a4edcba36d9b51e7ae68f043d6717a48fddf1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेरिस एयरपोर्ट फ्रांस का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और एयर फ्रांस के प्रमुख हब के तौर पर जाना जाता है. इसकी स्थापना 1947 में हुई थी और स्टेट्समैन चार्ल्स डी गॉल के नाम पर इस एयरपोर्ट का नाम Paris Charles de Gaulle Airport रखा गया था.
Published at : 08 Sep 2023 02:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion